Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Kalyan Jewellers Share Target Price 810 rupee HSBC given buy rating

800 रुपये के पार जा सकते हैं कल्याण ज्वैलर्स के शेयर, 2 साल में 8 गुना उछले हैं शेयर

  • कल्याण ज्वैलर्स के शेयर 800 रुपये के पार जा सकते हैं। विदेशी ब्रोकरेज हाउस HSBC ने ज्वैलरी कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 810 रुपये का टारगेट दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 05:56 AM
share Share
पर्सनल लोन

कल्याण ज्वैलर्स के शेयर गुरुवार को 4 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 683 रुपये पर पहुंच गए हैं। कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस HSBC ने कंपनी के शेयरों पर अपना पॉजिटिव रुख बनाए रखा है, इसी के बाद कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में यह उछाल देखने को मिला है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है। कंपनी के शेयर 800 रुपये के पार जा सकते हैं।

कल्याण ज्वैलर्स के शेयर खरीदने की सलाह, 810 रुपये का टारगेट
विदेशी ब्रोकरेज हाउस HSBC ने कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों के लिए 810 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। HSBC ने पहले कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों के लिए 600 रुपये का टारगेट दिया था। कल्याण ज्वैलर्स के शेयर बुधवार को 656.60 रुपये पर बंद हुए थे। इस लेवल से कंपनी के शेयरों में करीब 23 पर्सेंट का उछाल देखने को मिल सकता है। कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 202.60 रुपये है।

ये भी पढ़े:55 रुपये पर आया IPO, 9 महीने में ही 250 रुपये के पार पहुंच गए कंपनी के शेयर

2 साल में 8 गुना उछले हैं कंपनी के शेयर
ब्रोकरेज हाउस HSBC ने अपने नोट में लिखा है कि पिछले 2 साल में कंपनी के शेयर 8 गुना चढ़े हैं। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के शेयर अभी अपनी वैल्यू क्रिएशन जर्नी के बीच में हैं। पिछले 3 साल में कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में 925 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 200 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। पिछले 6 महीने में कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में 77 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।

ये भी पढ़े:लिस्टिंग पर मायूसी फिर मिनटों में ही शेयर पर टूट पड़े निवेशक, ₹94 पर आया भाव

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें