Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jupiter Wagons Ltd Share Price jumps after this acquisition details here

RVNL या IRFC नहीं इस रेलवे स्टॉक को लेकर बड़ी खबर, शेयरों में उछाल

  • Jupiter Wagons Ltd Share Price: 31 अक्टूबर 2024 को जुपिटर वैगन्स लिमिटेड की सब्सडियरी कंपनी जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (JEM) ने एक अधिग्रहण किया है। इस खबर के आने के बाद कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 02:37 PM
share Share

Jupiter Wagons Ltd Share Price: रेलवे स्टॉक जुपिटर वैगन्स लिमिटेड के शेयरों में बीते 2 कारोबारी दिनों के दौरान तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह एक अधिग्रहण से जुड़ी एक खबर को माना जा रहा है। 31 अक्टूबर 2024 को जुपिटर वैगन्स लिमिटेड की सब्सडियरी कंपनी जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (JEM) ने Log9 के रेलवे बैटरी और इलेक्ट्रिक ट्रक बैटरी डिवीजन का अधिग्रहण किया है।

बीते 2 दिनों के दौरान कंपनी के शेयरों में तेजी

इस खबर के आने के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार को स्टॉक 519.65 रुपये के लेवल पर खुलने के बाद कंपनी के शेयर 526.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयर 522.75 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। इससे पहले गुरुवार को कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी हासिल की थी।

ये भी पढ़े:2 दिन में 1000 रुपये चढ़ा शेयर, मजबूत तिमाही नतीजों के बाद खूब हो रही खरीदारी

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

पिछले एक हफ्ते के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 14 प्रतिशत से अधिक की तेजी हासिल की है। वहीं, 2024 की शुरुआत में इस स्टॉक पर दांव लगाने वाले निवेशकों को अबतक 63 प्रतिशत का लाभ मिला है।

एक साल में जुपिटर वैगन्स लिमिटेड के शेयरों का भाव 71 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं, 2 साल में जुपिटर वैगन्स लिमिटेड में 600 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है। इस दौरान सेंसेक्स में 30.44 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, बीते 5 साल में जुपिटर वैगन्स लिमिटेड में 3715.69 प्रतिशत चढ़ा है। बता दें, कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 68.11 प्रतिशत है। वहीं, पब्लिक के पास 31.89 प्रतिशत है।

कंपनी के तिमाही नतीजों की बात करें तो जून तिमाही में कुल रेवन्यू 894.93 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 89.23 प्रतिशत रहा है। जोकि तिमाही दर तिमाही आधार पर कम हुआ है। बता दें, मार्च तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 1112.93 करोड़ रुपये रहा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख