Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़jm financial share cross 100 rs mark major board meeting to 8 aug check detail

₹130 तक जाएगा फाइनेंस से जुड़ा यह शेयर! खरीदने की लूट, 8 अगस्त को अहम बैठक

  • 29 जनवरी 2024 को शेयर 114.95 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, 4 जून 2024 को शेयर 69 रुपये पर था, जो शेयर के 52 हफ्ते का लो है।

Deepak Kumar नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSat, 27 July 2024 07:50 AM
share Share
पर्सनल लोन

JM Financial Ltd share: बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में तूफानी तेजी थी और इस माहौल के बीच कुछ सस्ते शेयर भी रॉकेट की तरह बढ़ने लगे। फाइनेंस से जुड़ी कंपनी- जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड के शेयर में भी तूफानी तेजी देखी गई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर में करीब 3 फीसदी की तेजी आई और भाव 100 रुपये के स्तर को पार कर गया।

कारोबार के अंत में शेयर 102.89 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 2.85% बढ़ा है। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 105.30 रुपये तक पहुंच गया। 29 जनवरी 2024 को शेयर 114.95 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, 4 जून 2024 को शेयर 69 रुपये पर था, जो शेयर के 52 हफ्ते का लो है।

ब्रोकरेज है बुलिश

घरेलू ब्रोकरेज एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। शेयर के लिए टारगेट प्राइस 130 रुपये रखा गया है। वहीं, शेयर का स्टॉप लॉस 93 रुपये है।

6 अगस्त को बैठक

हाल ही में जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक होने वाली है। इस बैठक की तारीख 06/08/2024 को निर्धारित है। इस बैठक में कंपनी के तिमाही नतीजे को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

सेबी ने की थी कार्रवाई

हाल ही में बाजार नियामक सेबी ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के सार्वजनिक निर्गम में अनियमितता के एक मामले में जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड पर कार्रवाई की है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक पुष्टिकरण आदेश में स्पष्ट किया कि जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड (जेएमएफएल) पर यह प्रतिबंध केवल ऋण प्रतिभूतियों के सार्वजनिक निर्गमों पर लागू होता है और इक्विटी निर्गम सहित अन्य गतिविधियां इसके दायरे में नहीं आती हैं। जेएमएफएल ने एक प्रमुख प्रबंधक के रूप में जेएम समूह के भीतर खुदरा निवेशकों और संबद्ध कंपनियों को शामिल करते हुए कथित तौर पर अनियमित व्यवहार किया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें