Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jio Offer 2 free gold on rs 2000 or more purchase also brings 10 lakh rupee guaranteed rewards
2% फ्री गोल्ड और 10 लाख रुपये इनाम जीतने का मौका, Jio ले आया धनतेरस और दिवाली पर बड़ा ऑफर

2% फ्री गोल्ड और 10 लाख रुपये इनाम जीतने का मौका, Jio ले आया धनतेरस और दिवाली पर बड़ा ऑफर

संक्षेप: Jio Gold Offer: जियो की तरफ से खरीदारों को 2000 रुपये या उससे से अधिक के गोल्ड को खरीदने पर 2 प्रतिशत फ्री गोल्ड दिया जा रहा है। जोकि 72 घंटे के अंदर उनके वॉलेट में क्रेडिट हो जाएगा।

Fri, 17 Oct 2025 01:29 PMTarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Jio Gold Offer: धनतेरस और दिवाली ऐसे मौके हैं जब बड़ी संख्या में लोग सोना खरीदते हैं। भारतीय परिवारों में इन दिनों में सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है। अगर आप भी इस धनतेरस और दिवाली पर सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जियो (Jio Gold) एक शानदार ऑफर लेकर आया है। जियो की तरफ से 2 प्रतिशत फ्री गोल्ड और 10 लाख रुपये इनाम जीतने का मौका दिया जा रहा है। आइए जानते हैं जियो के इस ऑफर के विषय में …

क्या है ऑफर

जियो की तरफ से सोने के खरीदारों को 2000 रुपये या उससे से अधिक के गोल्ड को खरीदने पर 2 प्रतिशत फ्री गोल्ड दिया जा रहा है। जोकि 72 घंटे के अंदर उनके वॉलेट में क्रेडिट हो जाएगा। इसके अतिरिक्त अगर कोई व्यक्ति 20,000 रुपये या उससे अधिक का गोल्ड खरीदता है तो वह जियो गोल्ड मेगा प्राइज ड्रा का फायदा उठा सकता है। इस ड्रॉ के तहत 10 लाख रुपये का गिफ्ट निवेशकों के बीच बांटा जाएगा। गिफ्ट्स में स्मार्टफोन, टीवी, गोल्ड क्वाइन, मिक्सर ग्रांडर्स और गिफ्ट वाउचर्स हैं।

ये भी पढ़ें:₹1.35 लाख तक सोना और चांदी ₹2.30 लाख, टूटेंगे अभी और रिकॉर्ड!

कब से कब तक रहेगा यह ऑफर

जियो की तरफ से बताया गया है कि यह ऑफर 18 अक्टूबर यानी शनिवार से 23 अक्टूबर तक रहेगा। बता दें, लकी विजेताओं का नाम ड्रा के जरिए चुना जाएगा। और उन्हें ईमेल और एसएमएस के जरिए विजेता होने पर सूचित किया जाएगा।

कहां से खरीदने पर मिलेगा इस ऑफर का लाभ

निवेशकों को इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए जियो फाइनेंस और माई जियो एप्स से गोल्ड खरीदना होगा। कंपनी का ऑफर सिर्फ अपने ही एप्स पर उपलब्ध है। बता दें, इस ऑफर के इतर 10 रुपये से भी जियो, गोल्ड में निवेश करने का का मौका दे रहा है। यानी महज 10 रुपये में सोना खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:धूम-धड़ाके के साथ 145 रुपये पर लिस्ट हुआ सस्ता IPO

आसमान छू रहा है सोने का भाव

इस साल सोने की कीमतों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। गोल्ड का रेट इस समय सातवें आसमान पर है। धनतेरस, दिवाली और उसके बाद शादियों के सीजन को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि सोने की कीमतों में आने वाले समय में शायद ही कोई बड़ी गिरावट देखने को मिले।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। गोल्ड की कीमतों में उतार और चढ़ाव के पीछे कई कारण होते हैं।ऐसे में किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Tarun Pratap Singh

लेखक के बारे में

Tarun Pratap Singh
घर वाले इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन सामाजिक विषयों में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। बिजनेस, राजनीति, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एम.ए. और भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली से पत्रकारिता का कोर्स किया है। तरुण, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर सीनियर कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।