Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jio Financial share jumps more than 6 percent after stock inculded in futures and options

Jio Financial के शेयरों को खरीद रहे हैं निवेशक, इस खबर की वजह से 6% से अधिक बढ़ा भाव

  • Jio Financial Share: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में आज 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह एनएसई का एक सर्कुलर है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों का फ्यूचर एंड ऑपशन्स में शामिल किया गया है।

Jio Financial के शेयरों को खरीद रहे हैं निवेशक, इस खबर की वजह से 6% से अधिक बढ़ा भाव
Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 01:00 PM
share Share

Jio Financial Services shares : जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में आज 6% से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक नई खबर के आने के बाद देखने को मिली है। 13 नवंबर यानी कल एनएसई ने एक सर्कुलर जारी किया। जिसमें एक्सचेंज ने बताया है कि जियो फाइनेंशियल सहित 45 कंपनियों के शेयरों को फ्यूचर एंड ऑपशन्स ट्रेडिंग कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है। ये 29 नवंबर से उपलब्ध होंगे।

बीएसई में आज कंपनी के शेयर 302.45 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। उसके बाद कंपनी के शेयर बीएसई में 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 320 रुपये के लेवल को क्रॉस कर गया। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 394.70 रुपये और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 215.10 रुपये रहा है।

ये भी पढ़ें:बुलेट बनानी वाली कंपनी के शेयरों में 8% की उछाल, Q2 नतीजों से निवेशक दिखे खुश

इन कंपनियों के शेयरों किया गया है शामिल

एनएसई ने जिन 45 कंपनियों को शामिल किया है उसमें जोमैटो, डीमार्ट, बीएसई, यस बैंक, पेटीएम, एलआईसी, बैंक ऑफ इंडिया, अडानी टोटल गैस, एंजल वन, नायका, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, टाटा एलेक्सी आदि है।

जियो फाइनेंशियल की आर्थिक स्थिति कैसी?

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 689 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 668 करोड़ रुपये रहा था। यानी सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बता दें, जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी का रेवन्यू 693.50 करोड़ रुपये रहा।

विदेशी निवेशक लगातार बेच रहे हैं शेयर

सितंबर 2023 को कंपनी में विदेशी संस्थागत निवेशक की हिस्सेदारी 21.58 प्रतिशत थी। जोकि अब घटकर 16.88 प्रतिशत हो गई है। जून 2024 की तिमाही में FIIs की हिस्सेदारी 17.55 प्रतिशत था। हालांकि, म्युचुअल फंड ने जून तिमाही की तुलना में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। सितंबर तिमाही में एमएफ की कुल हिस्सेदारी 4.17 प्रतिशत थी।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें