Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़JBM auto share jump 19 percent as subsidiary win 5500 cr rs order under pm ebus sewa phase second

1021 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना यह शेयर, कंपनी का है तगड़ा प्लान

  • जेबीएम ऑटो लिमिटेड की सहायक कंपनी जेबीएम इकोलाइफ मोबिलिटी ने पीएम ईबस सेवा योजना-II के तहत ₹5500 करोड़ का ऑर्डर हासिल किया। कंपनी को मिले एक बड़े ऑर्डर के बाद सप्ताह के तीसरे दिन शेयर 19% की बढ़त के साथ ₹674 के भाव तक पहुंच गया था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on
1021 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना यह शेयर, कंपनी का है तगड़ा प्लान

JBM Auto Stock Price: बाजार की सुस्ती के बीच जेबीएम ऑटो लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को तूफानी तेजी देखी गई। कंपनी को मिले एक बड़े ऑर्डर के बाद सप्ताह के तीसरे दिन शेयर 19% की बढ़त के साथ ₹674 के भाव तक पहुंच गया था। ट्रेडिंग के अंत में शेयर 14.08% बढ़कर 646.20 रुपये पर बंद हुआ।

क्या है ऑर्डर की डिटेल

जेबीएम ऑटो लिमिटेड की सहायक कंपनी जेबीएम इकोलाइफ मोबिलिटी ने पीएम ईबस सेवा योजना-II के तहत ₹5500 करोड़ का ऑर्डर हासिल किया। कंपनी ने घोषणा की कि जेबीएम इकोलाइफ मोबिलिटी ने 1021 इलेक्ट्रिक बसों की परचेच, सप्लाई, ऑपरेट और मेंटेनेंस के लिए बस ऑपरेटर के रूप में काम करने के लिए टेंडर जीता है।

इस परियोजना में ग्रॉस कॉस्ट कॉन्ट्रैक्ट (जीसीसी) मॉडल पर संबद्ध विद्युत और नागरिक इंफ्रा स्ट्रक्चर का डेवलपमेंट भी शामिल है। बता दें कि इस ऑर्डर के तहत गुजरात, महाराष्ट्र और हरियाणा के 19 शहरों में इलेक्ट्रिक बसें तैनात होंगी। ये इलेक्ट्रिक बसें 12 वर्षों के संचालन में 3200 करोड़ से अधिक यात्री ई-किलोमीटर तय करेंगी और 100 करोड़ से अधिक टन CO2 उत्सर्जन बचाएंगी।

कहां तक फैला कारोबार

जेबीएम ऑटो अब तक भारत, यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका सहित अलग-अलग क्षेत्रों में लगभग 2000 इलेक्ट्रिक बसें तैनात कर चुकी है। इस नए ऑर्डर के साथ कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक अब 11,000+ इलेक्ट्रिक बसों तक पहुंच गई है। इसके साथ जेबीएम ने दिल्ली- एनसीआर क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी समर्पित इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रिक बस निर्माण सुविधा (चीन को छोड़कर) स्थापित की है। इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 20,000 इलेक्ट्रिक बसें है। बता दें कि भारत सरकार ने पीपीपी मॉडल पर 10000 इलेक्ट्रिक बसों की तैनाती करके बस संचालन को बढ़ाने के उद्देश्य से 16 अगस्त 2023 को पीएम-ईबस सेवा योजना शुरू की थी।

जेबीएम ऑटो के तिमाही नतीजे

दिसंबर तिमाही में जेबीएम ऑटो का मुनाफा आठ प्रतिशत बढ़कर 52 करोड़ रुपये हो गया। जेबीएम ऑटो ने कहा कि कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 49 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में परिचालन आय सहित बिक्री 1,396 करोड़ रुपये रही। यह एक साल पहले इसी तिमाही में 1,346 करोड़ रुपये की तुलना में चार प्रतिशत अधिक है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें