इस IPO को 2 दिन से मिल रहा तगड़ा रेस्पॉन्स, ग्रे मार्केट में भी मुनाफे के संकेत
- कंपनी के आईपीओ में 250 करोड़ रुपये के नए इश्यू और प्रमोटर्स की तरफ से 250 करोड़ रुपये तक के मौजूदा शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है। इसके लिए 228-240 रुपये प्रति शेयर का इश्यू प्राइस तय किया गया है।
Kross IPO Latest: वाहन कलपुर्जा बनाने वाली कंपनी- क्रॉस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की भारी डिमांड है। इस आईपीओ को दूसरे दिन मंगलवार को 2.56 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक शुरुआती शेयर बिक्री में रखे गए 1,53,50,877 शेयरों के मुकाबले 3,92,75,140 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की कैटेगरी को 3.87 गुना जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 2.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों के कैटेगरी को सिर्फ दो प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है। बता दें कि यह इश्यू 11 सितंबर को बंद होगा।
240 रुपये प्रति शेयर का इश्यू
जमशेदपुर स्थित कंपनी के आईपीओ में 250 करोड़ रुपये के नए इश्यू और प्रमोटर्स की तरफ से 250 करोड़ रुपये तक के मौजूदा शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है। इसके लिए 228-240 रुपये प्रति शेयर का इश्यू प्राइस तय किया गया है। ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो यह 48 रुपये है। इस लिहाज से शेयर की लिस्टिंग 288 रुपये पर हो सकती है। यह शेयर के 20% प्रीमियम को दिखाता है।
कब लिस्टिंग संभव
इक्विरस कैपिटल क्रॉस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इश्यू का रजिस्ट्रार है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर सूचीबद्ध किए जाएंगे। इस आईपीओ की लिस्टिंग सोमवार, 16 सितंबर को संभव है।
कंपनी के बारे में
वर्ष 1991 में स्थापित क्रॉस लिमिटेड विविध कारोबार में सक्रिय कंपनी है। यह ट्रेलर एक्सल और सस्पेंशन असेंबली का निर्माण एवं आपूर्ति करती है। 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में क्रॉस लिमिटेड ने 621.46 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 44.88 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हासिल किया। अपने आईपीओ से पहले क्रॉस ने 240 रुपये प्रति शेयर पर 62,49,999 शेयर आवंटित करके एंकर निवेशकों से 150 करोड़ रुपये जुटाए।
आपको बता दें कि कंपनी आईपीओ से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल मशीनरी और उपकरणों की खरीद, कर्ज भुगतान और कार्यशील पूंजी जरूरतों के लिए करेगी। इसके अलावा, एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज पर खर्च किया जाएगा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।