Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jaiprakash Associates share trading suspended after huge down 65 percent firm in loss

कर्ज में डूबी इस कंपनी का लगातार बढ़ रहा घाटा, 65% लुढ़क गया शेयर, ₹9 पर आया भाव, अब ट्रेडिंग भी सस्पेंड

  • Jaiprakash Associates Q1 results: कर्ज में फंसी कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स ने बुधवार को अपने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 12:50 PM
share Share
पर्सनल लोन

Jaiprakash Associates Q1 results: कर्ज में फंसी कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स ने बुधवार को अपने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 1,023.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 180.80 करोड़ रुपये रहा था। बता दें कि कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग 12 अगस्त से बंद है। 12 अगस्त को इस शेयर में 5% से अधिक की गिरावट देखी गई थी और यह शेयर 9.20 रुपये पर बंद हुआ था। बता दें कि आज गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद है।

कंपनी ने क्या कहा?

जयप्रकाश एसोसिएट्स ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 1,770.66 करोड़ रुपये हो गई है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,505.23 करोड़ रुपये थी। बता दें कि जयप्रकाश एसोसिएट्स सीमेंट, विनिर्माण, बिजली और रियल एस्टेट क्षेत्र में कारोबार क्षेत्र करती है। कंपनी फिलहाल दिवाला कार्यवाही का सामना कर रही है।

ये भी पढ़े:पावर शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की मची लूट, ₹148 पर पहुंचा भाव, LIC के पास
ये भी पढ़े:₹142 पर पहुंचा यह पावर शेयर, अब 13 अगस्त अहम दिन, LIC के पास भी हैं 8 करोड़ शेयर

शेयरों के हाल

जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर पिछले एक महीने में 33% और सालभर में 15% चढ़ गए हैं। वहीं, पिछले छह महीने में यह शेयर 64% और इस साल YTD में अब तक यह शेयर 57% से अधिक टूट चुका है। बता दें कि छह महीने पहले इस शेयर की कीमत 25 रुपये थी। पिछले पांच साल में यह शेयर 283.33% चढ़ा है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 27.17 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 6.80 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2,263.14 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें