₹297 से टूटकर ₹8 पर आया यह शेयर, निवेशक छोड़ रहे साथ, इस खबर का असर
- Jaiprakash Associates Limited Share: जय प्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड शेयर आज गुरुवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 5% तक टूट गए हैं।
Jaiprakash Associates Limited Share: जय प्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड शेयर आज गुरुवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 5% तक टूट गए हैं। इसमें आज लोअर सर्किट लग गया और यह शेयर 8.65 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, आईसीआईसीआई बैंक की अगुवाई में जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेएएल) के लेंडर्स ने संशोधित एकमुश्त निपटान प्रस्ताव को खारिज कर दिया। इस प्रस्ताव में कर्ज में डूबे समूह ने उच्च अग्रिम भुगतान और अपनी सीमेंट परिसंपत्तियों की बिक्री पेशकश की थी।
क्या है डिटेल
दिवाला अपीलीय न्यायाधिकरण एनसीएलएटी के समक्ष सुनवाई के दौरान आईसीआईसीआई बैंक का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सजीव सेन ने पीठ को ऋणदाताओं द्वारा एकमुश्त निपटान योजना को अस्वीकार करने के बारे में सूचित किया। एनसीएलएटी जेएएल के निलंबित बोर्ड के सदस्य सुनील कुमार शर्मा की याचिका पर सुनवाई कर रहा था। याचिका में राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण(एनसीएलटी) की इलाहाबाद पीठ के आदेश को चुनौती दी गई है। एनसीएलटी की इलाहाबाद पीठ ने इस वर्ष तीन जून को आईसीआईसीआई बैंक द्वारा सितंबर 2018 में दायर छह साल पुरानी याचिका को स्वीकार किया और जेएएल के बोर्ड को निलंबित करते हुए भुवन मदान को अंतरिम समाधान पेशेवर नियुक्त किया था। एनसीएलएटी की तीन सदस्यीय पीठ बुधवार को संक्षिप्त सुनवाई के बाद मामले को अगली सुनवाई के लिए 26 जुलाई की तारीख तय की। पीठ में चेयरपर्सन न्यायमूर्ति अशोक भूषण भी शामिल थे। अपीलीय न्यायाधिकरण की अवकाशकालीन पीठ ने 11 जून को ऋणदाताओं के समूह से कहा था कि वे एनसीएलटी के समक्ष जेएएल द्वारा प्रस्तुत एकमुश्त ऋण माफी पर विचार करें। जेएएल ने पिछली सुनवाई के दौरान कहा था कि यदि बैंक द्वारा एकमुश्त निपटान स्वीकार कर लिया जाता है तो कंपनी 18 सप्ताह के भीतर संपूर्ण भुगतान करने के लिए तैयार है।
शेयरों के हाल
कंपनी के शेयर लगातार निगेटिव में हैं। शेयर पिछले पांच दिन में 15% तक टूट चुका है। महीनेभर में 35% और छह महीने में 62% तक लुढ़क गया है। इस साल YTD में यह शेयर अब तक 60 पर्सेंट तक टूटा है। साल 2008 में 11 जनवरी को इस शेयर की कीमत 297 रुपये थी। तब से अब तक यह शेयर करीबन 98% तक गिर गया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 27.17 रुपये है और 52 वीक का लो प्राइस 7.50 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2,123.23 करोड़ रुपये हो गया है।
(एजेंसी इनपुट्स के साथ)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।