Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

ITR Filing: एआईएस की नजर से बचना नामुमकिन, छूट के फर्जी दावों की खोलता है पोल

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। हिन्दुस्तान ब्यूरो
Wed, 31 Jul 2024, 05:40:AM
अगला लेख

आईटीआर फाइल करते समय कुल आमदनी, खर्चे और निवेश से संबंधित कई प्रकार की जानकारी देनी होती है। करदाता जो भी निवेश और खर्च करता है, उसकी पूरी जानकारी सरकार के पास होती है। यह जानकारी विभिन्न प्रकार के फॉर्म जैसे फॉर्म-16, फॉर्म 26एएस और AIS (वार्षिक सूचना विवरण) में मौजूद होती है। ये फॉर्म आयकर विभाग की वेबसाइट पर मौजूद रहते हैं। एआईएस में 50 से अधिक तरह के लेनदेन की जानकारी होती है, जो एक टैक्सपेयर ने पूरे वित्त वर्ष में किए होते हैं। अगर विभाग को किसी कर छूट दावे पर संदेह होता है तो एआईएस से मिलान कर उसकी पुष्टि करता है।

एआईएस में ये प्रमुख सूचनाएं शामिल

वार्षिक आय. कितना किराया प्राप्त किया, बैंक बैलेंस, कितनी नकदी जमा की, कितनी नकदी निकाली, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लेनदेन, डिविडेंट, बचत खाते पर कितना ब्याज मिला, शेयर और म्युच्युअल फंड की खरीद-फरोख्त, विदेश यात्रा, संपत्ति की खरीद-फरोख्त इत्यादि।

10 लाख तक का लोन तुरंत पाएं!

आसान प्रक्रिया वाला सुरक्षित पर्सनल लोन!

आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट आज, नहीं हुआ तो क्या होगा?

एआईएस ऐसे डाउनलोड करें

इनकमटैक्स डिपॉर्टमेंट की वेबसाइट incometax.gov.in पर जाएं।

यहां ऊपर दायीं तरफ लॉगइन और रजिस्टर लिखा दिखाई देगा। अगर पहली बार रिटर्न दाखिल करने जा रहे हैं तो आपको रजिस्टर करना होगा। अगर पहले रिटर्न फाइल कर चुके हैं तो लॉगइन करना होगा।

अब अपने पैन और पासवर्ड से लॉगइन करें।

ऊपर नीले रंग की पट्टी पर एआईएस लिखा होगा। इस पर क्लिक करें।

अब एक बॉक्स बना आएगा। प्रोसीड पर क्लिक करें। नई विंडो में एआईएस का पेज खुल जाएगा।

दायीं तरफ नीले रंग के बॉक्स में लिखे डाउनलोड एआईएस/टीआईएस (वित्त वर्ष 2023-24) पर क्लिक करें।

एक बॉक्स खुलेगा जहां तीन विकल्प मिलेंगे। पहले विकल्प से एआईएस-पीडीएफ के रूप में मिलेगा।

इसे खोलने के लिए पासवर्ड डालना होगा। यह पासवर्ड आपका पैन और जन्मतिथि होगी। फीडबैक का दिया गया है ऑप्शन

जरूरी नहीं कि एआईएस में दी गई सभी जानकारी सही हो। अगर आपको लगता है कि इसमें कोई जानकारी गलत है तो आप इसके बारे में फीडबैक भी दे सकते हैं। फीडबैक का स्टेटस क्या है, इसके बारे में भी पता चल जाता है। स्टेटस से पता चलता है कि आपने जो फीडबैक भेजा है, वह उस स्रोत के पास पहुंचा या नहीं जिसने आपकी किसी गलत जानकारी को एआईएस में भरा था।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconबिज़नेस की अगली ख़बर पढ़ें
Itr Full FormBusiness Latest NewsIncome Tax Slabs

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन