1900 करोड़ रुपये से ज्यादा का मिला काम, रॉकेट सा उड़ा कंपनी का शेयर
- सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी ITD सीमेंटेशन के शेयर 20% की तेजी के साथ 644.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आया है।
सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी आईटीडी सीमेंटेशन के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। आईटीडी सीमेंटेशन के शेयर गुरुवार को 20 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 644.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आया है। पिछले 10 ट्रेडिंग सेशंस में दूसरी बार आईटीडी सीमेंटेशन के शेयरों में 20 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर गुरुवार को अपने 52 हफ्ते के नए हाई 644.40 रुपये पर जा पहुंचे हैं।
कंपनी को मिला 1937 करोड़ रुपये का ऑर्डर
आईटीडी सीमेंटेशन (ITD Cementation) ने गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसे उत्तर प्रदेश में एक मल्टीस्टोरीज कमर्शियल बिल्डिंग बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस कॉन्ट्रैक्ट की टोटल वैल्यू 1937 करोड़ रुपये की है। आईटीडी सीमेंटेशन ने फिलहाल इस कॉन्ट्रैक्ट की टाइमलाइन के डीटेल्स नहीं दिए हैं। साथ ही, कंपनी ने यह भी नहीं बताया है कि इस हालिया ऑर्डर के बाद उसकी करेंट ऑर्डर बुक कितनी हो गई है।
एक साल में शेयरों में आई 186% की तेजी
आईटीडी सीमेंटेशन के शेयरों में पिछले एक साल में 186 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर 3 अक्टूबर 2023 को 224.85 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 3 अक्टूबर 2024 को 644.40 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 122 पर्सेंट के करीब तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में आईटीडी सीमेंटेशन के शेयर 88 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 188.20 रुपये है।
चर्चा में रही है कंपनी
आईटीडी सीमेंटेशन पिछले दिनों इसके प्रमोटर के हिस्सेदारी बेचने को लेकर चर्चा में रही है। हिस्सेदारी खरीदने के लिए कई कंपनियां दौड़ में हैं। प्रमोटर की हिस्सेदारी खरीदने की रेस में अडानी ग्रुप का भी नाम आया। यह बात सीएनसीबी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई। आईटीडी सीमेंटेशन ने 3 जुलाई को एक्सचेंजों को सूचित किया था कि उसके प्रमोटर्स भारतीय इकाई में अपने इनवेस्टमेंट्स को बेचना चाहते हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।