Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़It is wise to buy these 3 stocks suggested by Vaishali Parekh today

वैशाली पारेख के सुझाए इन 3 शेयरों की खरीदारी में आज है समझदारी

  • Stocks to Buy: आज गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड (GNFC), गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड (GSPL) और सिप्ला (CIPLA Ltd) के शेयर खरीद सकते हैं। आइए जानें इन शेयरों को किस रेट पर खरीदें, कहां स्टॉप लॉस लगाएं और टार्गेट प्राइस क्या रखें?

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 01:49 AM
पर्सनल लोन

Stocks to Buy: प्रभुदास लीलाधर में तकनीकी शोध की उपाध्यक्ष वैशाली पारेख ने तीन खरीद स्टॉक की सिफारिश की है। इनमें गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड (GNFC), गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड (GSPL), और सिप्ला (CIPLA Ltd) शामिल हैं। आइए जानें इन शेयरों को किस रेट पर खरीदें, कहां स्टॉप लॉस लगाएं और टार्गेट प्राइस क्या रखें?

आज शेयर मार्केट की चाल को लेकर निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी इंडेक्स पर वैशाली पारेख ने लाइव मिंट से कहा, "निफ्टी इंडेक्स में धीरे-धीरे तेजी देखी जा रही है और यह 24,750 के महत्वपूर्ण रेजिस्टेंट जोन से ऊपर बंद हुआ है। आने वाले दिनों में और तेजी की उम्मीद है। 25,000 स्तरों के मनोवैज्ञानिक निकट अवधि के लक्ष्य की उम्मीद की जा सकती है, जिसमें 24,400 क्षेत्र अच्छे सपोर्ट लेवल के रूप में बनाए रखा जा सकता है। कहा कि निफ्टी 50 में आज के लिए 24,650 पर सपोर्ट है, जबकि रेजिस्टेंस 24,900 पर है। बैंक निफ्टी इंडेक्स की दैनिक रेंज 50,300 से 51,200 होगी।"

बता दें भारतीय घरेलू शेयर बाजार सूचकांक निफ्टी बुधवार, 21 अगस्त को लगातार पांचवें सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार में कारोबार सीमित दायरे में रहा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 102.44 अंक चढ़कर 80,905.30 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 149.97 अंक तक चढ़ गया था। एनएसई निफ्टी में भी तेजी रही और यह 71.35 अंक की बढ़त के साथ 24,770.20 के लेवल पर बंद हुआ।

Zomato की झोली में आया पेटीएम का यह कारोबार, ₹2048 करोड़ की है डील

वैशाली पारेख के सुझाए शेयर

1. गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड (GNFC): 668 रुपये में खरीदें, टार्गेट 697 रुपये का रखें और 654 रुपये का स्टॉप लॉस लगाना न भूलें।

2. गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड (GSPL): 332 रुपये में खरीदें, टार्गेट 347 रुपये का रखें और 324 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर चलें।

3. सिप्ला लिमिटेड: इस फार्मा स्टॉक को 1,594.60 रुपये प्में खरीदें, टार्गेट 1,660 रुपये का रखें और 1,560 रुपये का स्टॉप लॉस लगाएं।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें