Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IPO bound boAt appoints Gaurav Nayyar as CEO detail is here
IPO से पहले बोट के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव, गौरव नायर को मिली कंपनी की कमान

IPO से पहले बोट के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव, गौरव नायर को मिली कंपनी की कमान

संक्षेप: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड boAt की पैरेंट कंपनी इमेजिन मार्केटिंग ने मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव हुआ है। boAt का आईपीओ जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इमेजिन मार्केटिंग की लगभग 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

Tue, 30 Sep 2025 07:32 PMDeepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

boAt IPO: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड boAt की पैरेंट कंपनी इमेजिन मार्केटिंग ने मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव हुआ है। कंपनी ने गौरव नायर को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। नायर पिछले तीन सालों से कंपनी में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) की भूमिका निभा रहे थे। बता दें कि boAt का आईपीओ जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इमेजिन मार्केटिंग की लगभग 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अमन गुप्ता को क्या मिली जिम्मेदारी?

इस बदलाव के साथ boAt के सह-संस्थापक समीर मेहता अब एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि सह-संस्थापक अमन गुप्ता बोर्ड पर नॉन-एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में जुड़े रहेंगे। गौरव नायर के अनुभव की बात करें तो वह दो दशकों से ज्यादा समय से रणनीति और संचालन के क्षेत्र में काम कर चुके हैं। boAt से पहले वह आठ साल तक वैश्विक कंसल्टिंग फर्म बेन&कंपनी में रहे। वहां उन्होंने बेन इंडिया के एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग एंड सर्विसेज और परफॉर्मेंस इम्प्रूवमेंट प्रैक्टिस का नेतृत्व किया। इसके साथ ही एम एंड ए और स्ट्रैटेजी प्रैक्टिस में भी अहम भूमिका निभाई।

बेन में रहते हुए वह कॉरपोरेट फाइनेंस और कैपिटल मार्केट्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के वैश्विक प्रमुख भी रहे। गौरव की शैक्षणिक पृष्ठभूमि भी उतनी ही मजबूत रही है। उन्होंने 2003 में श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बी.कॉम किया और 2006 में चार्टर्ड अकाउंटेंसी पूरी की। इसके बाद 2010 में वह इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) से एक साल का मैनेजमेंट प्रोग्राम कर चुके हैं।

अमन गुप्ता ने क्या कहा?

नए सीईओ की नियुक्ति पर boAt के सह-संस्थापक अमन गुप्ता ने कहा-पिछले कुछ वर्षों में समीर ने CEO के तौर पर बेहतरीन काम किया है, कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और इसे अगले चरण के लिए तैयार किया। मैं गर्व महसूस करता हूं कि हमने साथ मिलकर यह सफर तय किया और अब गौरव को कमान संभालते देखना उतना ही रोमांचक है।

Deepak Kumar

लेखक के बारे में

Deepak Kumar
दीपक कुमार, हिन्दुस्तान डिजिटल में बिजनेस की खबरें लिखते हैं। वह स्टॉक मार्केट, यूटिलिटी समेत बिजनेस सेक्शन से जुड़ी हर खबरों की ना सिर्फ समझ रखते हैं, बल्कि आम बोलचाल की भाषा में पाठकों तक पहुंचाने का काम करते हैं। दीपक की बिजनेस सेक्शन के अलावा एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरों पर भी जबरदस्त पकड़ है। उन्हें बेहतरीन काम की सराहना मिलती रही है और सम्मानित भी किया जा चुका है। मूल रूप से सीवान (बिहार) के रहने वाले दीपक के पास करीब 11 साल का अनुभव है। करियर की बात करें तो अमर उजाला से शुरू हुआ सफर दैनिक भास्कर,आजतक, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप होते हुए हिन्दुस्तान डिजिटल तक पहुंच चुका है। फिलहाल, वह हिन्दुस्तान डिजिटल में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए हिमाचल यूनिवर्सिटी चले गए। दीपक सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उन्हें नई-नई तकनीक से रूबरू होना अच्छा लगता है। खाली वक्त में फिल्में देखना या क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।