एक दिन में ₹1800 बढ़ा इस शेयर का भाव, दिग्गज निवेशक के पास 4 लाख शेयर
- दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल का भी न्यूलैंड लैब में बड़ा दांव है। जून तिमाही के अंत तक कंपनी में हिस्सेदारी 3.12 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जो 4,00,000 शेयर के बराबर है।
Neuland Laboratories share return: शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बीच शुक्रवार को फार्मा सेक्टर से जुड़ी कंपनी न्यूलैंड लैबोरेटरीज के शेयरों पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर 11000 रुपये के स्तर को पार कर गया। एक दिन पहले की क्लोजिंग 9373.10 रुपये के मुकाबले शेयर में करीब 20% की तेजी आई और भाव 11239.80 रुपये तक पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। इस तरह, एक दिन पहले के मुकाबले शेयर करीब 1800 रुपये चढ़ गया है।
बता दें कि शेयर की क्लोजिंग 11073.40 रुपये पर हुई। पिछले दो दिनों में इस स्मॉलकैप दवा कंपनी के शेयर में 27 फीसदी का उछाल आया है। पिछले दो महीनों में शेयर 83 प्रतिशत चढ़ गया है। वहीं, दो वर्षों में यह शेयर 725 प्रतिशत तक बढ़ गया है।
बड़े निवेशक का है दांव
शेयरहोल्डिंग पैटर्न डेटा से पता चलता है कि दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल का भी न्यूलैंड लैब में बड़ा दांव है। जून तिमाही के अंत तक कंपनी में हिस्सेदारी 3.12 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जो 4,00,000 शेयर के बराबर है। बता दें कि प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 32.72 फीसदी तो पब्लिक शेयरहोल्डिंग 67.28 फीसदी की है। कंपनी की बात करें तो न्यूलैंड लैब्स फार्मास्युटिकल निर्माता है जो ग्राहकों को सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई), कस्टम मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशंस सर्विसेज प्रोवाइड करता है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति
न्यूलैंड लैब ने जून तिमाही में 444.4 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया है। टैक्स के बाद मुनाफा सालाना आधार पर 58 प्रतिशत बढ़कर 98.3 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की तिमाही में 62.2 करोड़ रुपये था। प्रबंधन ने कहा कि कंपनी इस बात पर कायम है कि वित्त वर्ष 2025 राजस्व वृद्धि और उसके बाद के मार्जिन के सामान्य होने का वर्ष होगा क्योंकि कंपनी निवेश करना जारी रखेगी।
वैश्विक स्तर पर न्यूलैंड लैब्स 80 से अधिक देशों में काम कर रही है और इसके कुल राजस्व का 78 प्रतिशत से अधिक निर्यात से आता है। अमेरिका और यूरोप इसके सबसे बड़े निर्यात बाजार हैं। यह इसके कुल निर्यात का 79 प्रतिशत से अधिक हिस्सा हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।