Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Interarch Building Products Limited ipo raises 179 crore rupees from anchor investors

IPO से जुटाए ₹179 करोड़, कल से छोटे निवेशक लगा पाएंगे दांव, GMP ने किया गदगद

  • Interarch Building Products Limited IPO कल से रिटेल निवेशकों के लिए खुल जाएगा। कंपनी ने उससे पहले एंकर निवेशकों से 179 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 Aug 2024 12:37 PM
share Share
पर्सनल लोन

IPO News: शेयर बाजार में कल यानी सोमवार को Interarch Building Products Limited का आईपीओ खुल रहा है। कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए 179.90 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बता दें, कंपनी की तरफ से एंकर निवेशकों को 900 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 19,14,288 शेयर जारी किए गए है। अच्छी बात यह है कि ग्रे मार्केट से अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।

क्या है कीमत?

Interarch Building Products Limited आईपीओ का प्राइस बैंड कंपनी ने 850 रुपये से 900 रुपये तय किया है। कंपनी ने 16 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से एक रिटेल निवेशक को कम से कम 14,400 रुपये का दांव लगाना होगा। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को हर एक शेयर पर 85 रुपये की छूट दिया है। निवेशक इस मेन बोर्ड आईपीओ पर 19 अगस्त से 22 अग्सत तक दांव लगा पाएंगे।

ये भी पढ़े:7 कंपनियों का IPO इस हफ्ते हो रहा है ओपन, जानें प्राइस बैंड और GMP

क्या है आईपीओ का साइज

Interarch Building Products Limited आईपीओ का साइज 600.29 करोड़ रुपये का है। कंपनी 22 लाख शेयर फ्रेश इश्यू के तहत जारी करेगी। वहीं, ऑफर फॉर सेल के तहत 44 लाख शेयर जारी किए जाएंगे।

कंपनी की तरफ शेयरों का अलॉटमेंट 22 अगस्त को किया जाएगा। वहीं, बीएसई और एनएसई में कंपनी की लिस्टिंग 26 अगस्त को की जाएगी। कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 87 प्रतिशत की है।

ग्रे मार्केट कंपनी की स्थिति अच्छी

इंवेस्टर गेट की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का आईपीओ आज 325 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। ग्रे मार्केट से मिल रहे संकेतों को अगर देखें तो कंपनी की लिस्टिंग 1200 रुपये के पार हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो कंपनी की लिस्टिंग शानदार हो सकती है। निवेशकों को पहले दिन ही 36 प्रतिशत का फायदा हो सकता है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें