Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Integrum energy infra file ipo paper raising funds for solar projects detail is here

एक और एनर्जी कंपनी का आ रहा IPO, सेबी की मंजूरी का है इंतजार

  • कई ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने आईपीओ के लिए या तो सेबी के पास आवेदन दिया है या फिर आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। ऐसी ही एक कंपनी-इंटेग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 02:51 PM
share Share

Integrum energy infra IPO: बीते कुछ समय से एनर्जी कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की डिमांड ज्यादा है। कई ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने आईपीओ के लिए या तो सेबी के पास आवेदन दिया है या फिर आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। ऐसी ही एक कंपनी-इंटेग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर है। इस कंपनी ने आईपीओ के जरिये फंड जुटाने के लिए प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं।

आईपीओ की डिटेल

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल किए दस्तावेजों के मुताबिक आईपीओ 49.50 लाख के फ्रेश शेयर और इश्यू व प्रमोटर्स द्वारा 5.40 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। प्रमोटर श्याम सुंदर माहेश्वरी और शिप्रा गोयल ओएफएस के माध्यम से शेयरों की बिक्री करेंगे। प्रमोटर आनंद लाहोटी, श्याम सुंदर माहेश्वरी, पुनीत गोयल और शिप्रा गोयल के पास सामूहिक रूप से 1,49,64,970 इक्विटी शेयर हैं, जो कंपनी की जारी और भुगतान की गई इक्विटी शेयर पूंजी का 94.83% है।

क्या होगा पैसे का

नए इश्यू से हासिल राशि का इस्तेमाल सब्सिडयरी कंपनी इंटेग्रम ग्रीन एसेट्स में निवेश के लिए किया जाएगा। इससे दो मेगावाट पीक (एमडब्ल्यूपी) सौर प्लांट की स्थापना के लिए फंडिंग किया जा सकेगा और कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा किया जाएगा। आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड है। इस इश्यू का रजिस्ट्रार इंटीग्रेटेड रजिस्ट्री मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड होगा। बता दें कि कंपनी के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

एनर्जी की 2 और कंपनी रेस में

-बता दें कि सौर पैनल बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जीज ने 4,321 करोड़ रुपये के अपने आईपीओ के लिए 1,427-1,503 रुपये प्रति शेयर का इश्यू प्राइस तय किया है। आईपीओ 21 अक्टूबर को खुलेगा और 23 अक्टूबर को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 18 अक्टूबर को बोली लगा पाएंगे।

-रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी गौतम सोलर ने कहा कि वह अपनी 2 गीगावाट सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग परियोजना के फंड के लिए एक से डेढ़ साल में आईपीओ के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें