Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Inox Wind Ltd Share jumps 1163 percent in 5 years rating increased
रेटिंग में बढ़ोतरी के बाद इस मल्टीबैगर स्टॉक में उछाल, 5 साल में 1163% चढ़ा भाव

रेटिंग में बढ़ोतरी के बाद इस मल्टीबैगर स्टॉक में उछाल, 5 साल में 1163% चढ़ा भाव

संक्षेप: Green Energy Stock: ग्रीन एनर्जी स्टॉक आईएनओएक्स विंड लिमिटेड (Inox Wind Ltd) के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव करीब 1 प्रतिशत की उछाल के साथ 147 रुपये के लेवल पर खुला था।

Mon, 8 Sep 2025 09:46 AMTarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Green Energy Stock: ग्रीन एनर्जी स्टॉक आईएनओएक्स विंड लिमिटेड (Inox Wind Ltd) के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव करीब 1 प्रतिशत की उछाल के साथ 147 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह रेटिंग में इजाफा को माना जा रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

क्या है नई रेटिंग

इस साल ग्रीन एनर्जी स्टॉक आईएनओएक्स विंड लिमिटेड के शेयरों में 21 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। लेकिन कंपनी के लिए अच्छी खबर आई है। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार आईएनओएक्स लिमिटेड की लॉन्ग टर्म रेटिंग को ‘A+’ से ‘AA-’ कर दिया गया है। कंपनी ने इसकी जानकारी शेयर की थी। शॉर्ट टर्म के लिए ‘ACUITE A1+’ रेटिंग के साथ स्टेबल आउटलुक दिया गया है। बता दें, ‘AA-’ रेटिंग अधिक सुरक्षा और बेहद ही काम क्रेडिट रिस्क को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें:सोने का भाव सातवें आसमान पर, लगातार 3 हफ्ते से बढ़ रहा दाम

31 जुलाई को आईएनओएक्स विंड का ऑर्डर बुक 24783 करोड़ रुपये रहा था। जोकि 31 मार्च को 22433 करोड़ रुपये था। कंपनी की लिक्विडिटी पहले से बेहतर स्थिति में है।

पिछले एक साल से संघर्ष कर रहा स्टॉक

शुक्रवार को आईएनओएक्स विंड के शेयर बीएसई में 1.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 145.80 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते 3 महीने से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 19 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। वहीं, एक साल में इस ग्रीन स्टॉक के शेयरों की कीमतों में 33 प्रतिशत की गिरावट आई है। आईएनओएक्स लिमिटेड का 52 वीक हाई 258.43 रुपये और 52 वीक लो लेवल 128.38 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 25,232.27 करोड़ रुपये का है।

भले ही यह स्टॉक बीते एक साल से संघर्ष कर रहा है। लेकिन 2 साल में यह स्टॉक 195 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। वहीं, 5 साल में आईएनओएक्स लिमिटेड के शेयरों में 1163 प्रतिशत की तेजी आई है।

ये भी पढ़ें:5 साल में इस ₹9 के शेयर ने बना दिया करोड़पति, निवेशकों को मिला 13738% का रिटर्न

2024 में एक्स-बोनस ट्रेड कर चुकी कंपनी

पिछले साल मई के महीने में आईएनओएक्स विंड लिमिटेड एक्स-बोनस ट्रेड की थी। कंपनी ने निवेशकों को एक शेयर पर 3 शेयर बोनस दिया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Tarun Pratap Singh

लेखक के बारे में

Tarun Pratap Singh
घर वाले इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन सामाजिक विषयों में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। बिजनेस, राजनीति, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एम.ए. और भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली से पत्रकारिता का कोर्स किया है। तरुण, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर सीनियर कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।