Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़inox wind energy company win a big order there was a rush to buy shares the price reached a record high

इस एनर्जी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने को मची लूट, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा भाव

  • Stock to Buy: आईनॉक्स विंड के शेयर आज 217.89 रुपये पर खुले और देखते ही देखते चंद मिनटों में ही 236.95 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। मार्केट कैप भी 29.70 हजार करोड़ के करीब पहुंच गया।

इस एनर्जी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने को मची लूट, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा भाव
Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 07:15 AM
पर्सनल लोन

पवन ऊर्जा कंपनी आईनॉक्स विंड को एवररिन्यू से 3 मेगावाट श्रेणी के विंड टर्बाइन जेनरेटर के लिए 51 मेगावाट का ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आज इसके शेयरों को खरीदने की लूट मची हुई है। आईनॉक्स विंड के शेयर आज 217.89 रुपये पर खुले और देखते ही देखते चंद मिनटों में ही 236.95 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। वहीं, आइनॉक्स विंड के शेयरों ने मंगलवार के इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर 14 प्रतिशत की तेजी के साथ 237 रुपये की नई ऊंचाई को छुआ। पिछले दो दिनों में इसके शेयर में 36 प्रतिशत की उछाल आई है।

 मार्केट कैप भी 29.70 हजार करोड़ के करीब पहुंच गया। पिछले एक साल में आईनॉक्स विंड के शेयर 50.29 रुपये से 235 रुपये तक पहुंच चुके हैं। इस दौरान इसने करीब 370 फीसद का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। आज सुबह 9:33 बजे तक यह 236 रुपये के लेवल को भी क्रॉस कर चुका था। इस साल अबतक इसने करीब 78 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।

विंड एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर आईनॉक्स विंड लिमिटेड ने मंगलवार को एक्सचेंजों को एवररिन्यू से 3 मेगावाट श्रेणी के विंड टर्बाइन जेनरेटर (डब्ल्यूटीजी) के लिए 51 मेगावाट उपकरण आपूर्ति का ऑर्डर की सूचना दी। इस प्रोजेक्ट को तमिलनाडु में लगाया जाएगा। कंपनी ने ऑर्डर के बारे में कहा कि वह कमीशनिंग के बाद मल्टी ईयर ऑपरेशन और मेंटिनेंस सर्विस भी देगी। पिछले सप्ताह, कंपनी को इंटेग्रम एनर्जी से 201 मेगावाट उपकरण सप्लाई का ऑर्डर मिला था।

बता दें एमएससीआई इंडिया डोमेस्टिक स्मॉलकैप इंडेक्स में ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस, बजाज हिंदुस्तान शुगर, आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज, हेरिटेज फूड्स, गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स, शक्ति पंप्स, आईनॉक्स विंड एनर्जी, मैक्स एस्टेट्स, सहित 25 शेयरों को शामिल किया गया है।

 

Indian Energy Exchange के शेयरों को लगा झटका, 0.98% गिर गया भाव

NBCC India के शेयरों में तेजी का रुख, 0.5% चढ़ गए शेयर

खरीदें, बेचें या होल्ड करें

आईनॉक्स विंड पर कवरेज करने वाले छह विश्लेषकों में से पांच ने स्टॉक पर "खरीदें" रेटिंग बनाए रखी, जिसमें ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्टेक द्वारा स्टॉक के लिए ₹229 उच्चतम मूल्य लक्ष्य दिया गया, लेकिन आज यह टार्गेट भी इसने अचीव कर लिया।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें