Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़INOX Green share price jumped 5 percent money doubled in 6 months
5% चढ़ा यह ग्रीन स्टॉक, 6 महीने में किया पैसा डबल, अब दांव लगाना रहेगा सही?

5% चढ़ा यह ग्रीन स्टॉक, 6 महीने में किया पैसा डबल, अब दांव लगाना रहेगा सही?

संक्षेप: INOX Green share price : मंगलवार को आईएनओएक्स ग्रीन के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था। 5 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 225.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।

Tue, 7 Oct 2025 02:03 PMTarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

INOX Green share price : मंगलवार को आईएनओएक्स ग्रीन के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था। 5 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 225.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह कंपने के शेयरों का रिकॉर्ड हाई है। बता दें, आज यह स्टॉक 218.05 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ। इससे पहले कंपनी के शेयर सोमवार को 214.70 रुपये पर बंद हुए थे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

क्या इस कंपनी के शेयरों में अब दांव लगाना सही रहेगा?

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी से जुड़े सीनियर मैनेजर जिगर एस पटेल कहते हैं कि 225 रुपये का स्तर ऐतिहासिक रेसिस्टेंस जोन है। ऐसे में फ्रेश एंट्री हाई रिस्क से जुड़ा रहेगा। उन्होंने निवेशकों को सलाह दी है कि 222 रुपये से 225 रुपये का जोन प्रॉफिट बुकिंग का है।

ये भी पढ़ें:टाटा ग्रुप का यह स्टॉक 3% लुढ़का, बिजनेस अपडेट से निवेशक दिखे नाखुश

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की सोलर सेगेमेंट एंट्री एक रणनीतिक कदम है। जिसका फायदा मिलेगा।

कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी?

आईएनओएक्स ग्रीन का वित्त वर्ष 2025 में रेवन्यू 290.20 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवन्यू 261.20 करोड़ रुपये रहा था। टैक्स भुगतान के बाद कंपनी का प्रॉफिट 21.86 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2024 में यह 27.67 करोड़ रुपये रहा था। यानी रेवन्यू में भी भले ही इजाफा हुआ है। लेकिन प्रॉफिट के मोर्चे पर कंपनी को झटका लगा है।

ये भी पढ़ें:एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ का GMP पहुंचा ₹300 के पार, IPO आज से ओपन

1 साल में कितना दिया रिटर्न

कंपनी के शेयरों में 6 अक्टूबर को भी अपर सर्किट लगा था। महज 6 महीने में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 107 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। एक साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 22.70 प्रतिशत का फायदा हुआ है। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 95.65 रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ सलाह लें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)

Tarun Pratap Singh

लेखक के बारे में

Tarun Pratap Singh
घर वाले इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन सामाजिक विषयों में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। बिजनेस, राजनीति, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एम.ए. और भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली से पत्रकारिता का कोर्स किया है। तरुण, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर सीनियर कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।