Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Infosys announces 21 rs per share dividend profit increase share gain other detail is here

हर शेयर पर ₹21 का डिविडेंड, बंपर प्रॉफिट, Infosys के शेयर पर टूट पड़े निवेशक

  • सितंबर तिमाही में इंफोसिस का नेट प्रॉफिट 4.7 प्रतिशत बढ़कर 6,506 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6,212 करोड़ रुपये रहा था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 04:42 PM
share Share

देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी को बड़ा मुनाफा हुआ है। इसके साथ ही कंपनी ने 21 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की। चालू वित्त वर्ष के लिए यह पहला अंतरिम डिविडेंड है। डिविडेंड के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड तिथि के रूप में 29 अक्टूबर 2024 और भुगतान की तिथि 8 नवंबर,2024 तय की है।

इंफोसिस के सीएफओ जयेश संघराजका ने दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि बोर्ड ने 21 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की, जो पिछले साल से 16.7 फीसदी अधिक है। बता दें कि इससे पहले आईटी लीडिंग कंपनी इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 20 रुपये के फाइनल डिविडेंड और 8 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड की घोषणा की थी। इसके साथ ही इंफोसिस ने साल के लिए कुल 46 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है। इसमें 18 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश शामिल है।

कैसे रहे सितंबर तिमाही के नतीजे

चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में इंफोसिस का नेट प्रॉफिट 4.7 प्रतिशत बढ़कर 6,506 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6,212 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 2.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। तिमाही के दौरान कंपनी की आमदनी 4.2 प्रतिशत बढ़कर 40,986 करोड़ रुपये हो गई।

इंफोसिस ने लगातार दूसरी तिमाही में 2024-25 वित्त वर्ष के लिए अपने आमदनी के लक्ष्य को बढ़ाया है। अब कंपनी को चालू वित्त वर्ष (2024-25) में आमदनी में 3.75 से 4.50 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है, जो पिछली तिमाही में दिए गए तीन से चार प्रतिशत के लक्ष्य से अधिक है।

शेयर पर टूटे निवेशक

इंफोसिस के शेयर की बात करें तो इसमें गुरुवार को तूफानी तेजी देखी गई। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को यह शेयर 2.58% बढ़कर 1969.50 रुपये पर पहुंच गया। 15 अक्टूबर को शेयर 1,990.90 रुपये तक पहुंचा था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। नवंबर 2023 में शेयर की कीमत 1,352 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें