Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Indo Farm IPO GMP reached 96 rupee Share may list over 300 rupee IPO Subscribed 227 time

GMP का इशारा, 300 रुपये के पार जा सकता है यह शेयर, IPO पर लगा है 227 गुना दांव

  • इंडो फार्म इक्विपमेंट के IPO में शेयर का दाम 215 रुपये है। कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 96 रुपये पहुंच गया है। मौजूदा GMP के हिसाब से इंडो फार्म इक्विपमेंट के शेयर 311 रुपये के करीब बाजार में लिस्ट हो सकते हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
GMP का इशारा, 300 रुपये के पार जा सकता है यह शेयर, IPO पर लगा है 227 गुना दांव

ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ पर लोगों ने जमकर पैसा लगाया है। इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ (Indo Farm Equipment IPO) पर 227 गुना से ज्यादा दांव लग गया है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में भी धमाल मचाए हुए हैं। इंडो फार्म इक्विपमेंट के शेयर ग्रे मार्केट में 44 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) जबरदस्त लिस्टिंग का इशारा कर रहा है। इंडो फार्म इक्विपमेंट के शेयर 7 जनवरी 2025 को बाजार में लिस्ट होंगे।

310 रुपये के ऊपर लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर
इंडो फार्म इक्विपमेंट (Indo Farm Equipment) के आईपीओ में शेयर का दाम 215 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 96 रुपये पहुंच गया है। मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के हिसाब से देखें तो इंडो फार्म इक्विपमेंट के शेयर 311 रुपये के करीब बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। यानी, आईपीओ में जिन निवेशकों को कंपनी के शेयर अलॉट होंगे, वह लिस्टिंग वाले दिन 44 पर्सेंट से अधिक के फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। इंडो फार्म इक्विपमेंट के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।

ये भी पढ़ें:10 दिन में ही 80% से ज्यादा उछल गया भाव, रॉकेट बन गए होटल कंपनी के शेयर

IPO पर लग गया 227 गुना से ज्यादा दांव
इंडो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ (Indo Farm Equipment IPO) टोटल 227.57 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 101.64 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 501.65 गुना दांव लगा है, जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 242.4 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 69 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को 1 लॉट के लिए 14,835 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 93.45 पर्सेंट थी, जो कि अब 69.44 पर्सेंट रह जाएगी।

ये भी पढ़ें:4 बोनस शेयर बांट रही कंपनी, आ गई रिकॉर्ड डेट, 8400% उछल चुके हैं शेयर

क्या करती है कंपनी
इंडो फार्म इक्विपमेंट की शुरुआत साल 1994 में हुई है। कंपनी ट्रैक्टर्स, पिक एंड कैरी क्रेन्स और दूसरे हार्वेस्टिंग इक्विपमेंट की मैन्युफैक्चरिंग करती है। कंपनी इंडो फार्म और इंडो पावर इन दो ब्रांड्स को ऑपरेट करती है। कंपनी अपने प्रॉडक्ट्स का एक्सपोर्ट नेपाल, सीरिया, सूडान, बांग्लादेश, म्यांमार जैसे देशों में करती है। इंडो फार्म इक्विपमेंट 16 HP से 110 HP की रेंज में ट्रैक्टर्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है।

बजट 2025 जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें