Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Indigo Share hits record high now world 3rd largest airline by mcap expert says stock may reach 4000 rupees

इस कंपनी ने रचा इतिहास, शेयर पर टूटे निवेशक, एक्सपर्ट बोले- ₹4000 पर जाएगा भाव, खरीदो

Indigo Share: ऑपरेटर इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (Indigo) के शेयर बुधवार, 10 अप्रैल को इंट्रा-डे के दौरान लगभग पांच प्रतिशत चढ़ गए थे। एयरलाइन कंपनी के शेयर 3815.10 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 10 April 2024 02:53 PM
share Share
पर्सनल लोन

 

Indigo Share: ऑपरेटर इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (Indigo) के शेयर बुधवार, 10 अप्रैल को इंट्रा-डे के दौरान लगभग पांच प्रतिशत चढ़ गए थे। एयरलाइन कंपनी के शेयर 3815.10 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए थे। इसका मार्केट कैप (Mcap) 1,46,538.74 करोड़ रुपये हो गया। इसी के साथ एमकैप के मामले में यह कंपनी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, डेल्टा एयर और रयानएयर होल्डिंग्स क्रमशः 30.4 बिलियन डॉलर और 26.5 बिलियन डॉलर एम-कैप के साथ टॉप दो एयरलाइंस हैं।

शेयरों के हाल

लो बजट एयरलाइन के शेयर आज पहले ₹3689.95 पर खुले थे और बीएसई पर 4.82 प्रतिशत बढ़कर ₹3,815.10 के 52-सप्ताह के नए उच्च स्तर पर पहुंच गए थे। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आज की बढ़त के अलावा पिछले एक महीने में इंडिगो के शेयरों में लगभग 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इससे अब एयरलाइन का एम-कैप ₹1,46,936.30 करोड़ या लगभग 17.7 बिलियन डॉलर (10 अप्रैल तक) हो गया है।

 

ये भी पढ़े:झुनझुनवाला ने बेच दिए इन दो कंपनी के शेयर, कम हुई हिस्सेदारी, आपके पास हैं ये?
ये भी पढ़े:61% टूट सकता है यह शेयर, आज ₹13 पर आया भाव, एक्सपर्ट ने चेताया, आपका भी है दांव?

क्या है ब्रोकरेज की राय?

UBS ने हाल ही में इंडिगो शेयरों पर खरीदारी की रेटिंग बनाए रखी और इसका टारगेट ₹4,000 प्रति शेयर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा, "हम इंडियन एयरलाइन इंडस्ट्री की मजबूत विकास संभावनाओं, अंतरराष्ट्रीय यात्रा में शेयर लाभ और परिचालन उत्कृष्टता को देखते हुए इंडिगो पर अपना सकारात्मक रुख बनाए रखते हैं।" इस बीच, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इंटरग्लोब एविएशन पर तेजी का दृष्टिकोण रखा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें