Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़indian IT company shares soar after us fed rate cut
अमेरिकी फेड के ऐलान से भारतीय आईटी कंपनियों के शेयर भरने लगे उड़ान

अमेरिकी फेड के ऐलान से भारतीय आईटी कंपनियों के शेयर भरने लगे उड़ान

संक्षेप: IT Stocks rally: अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) ने बुधवार (17 सितंबर 2025) को इस साल पहली बार ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की। इसका सीधा असर भारतीय आईटी कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिला। गुरुवार (18 सितंबर) को आईटी स्टॉक्स उड़ान भरने लगे।

Thu, 18 Sep 2025 10:19 AMDrigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) ने बुधवार (17 सितंबर 2025) को इस साल पहली बार ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की। इसका सीधा असर भारतीय आईटी कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिला। गुरुवार (18 सितंबर) को आईटी स्टॉक्स उड़ान भरने लगे। निफ्टी आईटी इंडेक्स में तेजी आई और यह लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। इस दौरान एलटीआईमाइंडट्री, इंफोसिस और विप्रो जैसे प्रमुख आईटी शेयरों में 2 से 3% की उछाल देखी गई।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इस सकारात्मक माहौल का फायदा एलटीआईमाइंडट्री के शेयरों को सबसे ज्यादा मिला, जो 3.6% चढ़कर 5,619 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। इंफोसिस और विप्रो के शेयर भी 2% की बढ़त के साथ आगे रहे। एमफासिस, कोफोर्ज और एचसीएल टेक जैसे शेयरों में भी 1% की उछाल देखी गई।

कमजोर श्रम बाजार ने फेड को किया प्रेरित

फेड ने यह कटौती अमेरिका में श्रम बाजार में दिख रही कमजोरी को देखते हुए की। हालांकि, फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने स्पष्ट किया कि यह एक "रिस्क-मैनेजमेंट कट" है और भविष्य में दरों में तेजी से कमी की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए।

भारतीय आईटी कंपनियों को क्यों मिलता है फायदा?

अमेरिकी ब्याज दरों में कमी होने से विदेशी निवेशक भारत जैसे उभरते बाजारों में पैसा लगाने के लिए प्रोत्साहित होते हैं। साथ ही, अमेरिका में लोगों और कंपनियों का खर्च बढ़ता है, जिससे आउटसोर्सिंग और डिजिटल सेवाओं की मांग बढ़ जाती है। चूंकि भारतीय आईटी कंपनियों का अधिकांश राजस्व अमेरिका से आता है, इसलिए यह तेजी उनके लिए फायदेमंद साबित होती है।

भविष्य पर नजर

हालांकि, मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि अभी आईटी सेक्टर में पूरी तरह से सुधार होने में समय लग सकता है, क्योंकि ग्लोबल टेक खर्च अभी भी धीमा चल रहा है और एआई जैसी नई तकनीकों के कारण परंपरागत आईटी सेवाओं की मांग प्रभावित हो रही है, लेकिन फेड की दर कटौती ने इस सेक्टर में नई उम्मीद जगाई है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

Drigraj Madheshia

लेखक के बारे में

Drigraj Madheshia
टीवी, प्रिंट और डिजिटल में कुल मिलाकर 20 साल का अनुभव। एचटी डिजिटल से पहले दृगराज न्यूज नेशन, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, सहारा समय और वॉच न्यूज एमपी /सीजी में रिपोर्टिग और डेस्क पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं। स्पेशल स्टोरीज,स्पोर्ट्स, पॉलिटिक्स, सिनेमा, स्पोर्ट्स के बाद अब बिजनेस की खबरें लिख रहे हैं। दृगराज, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।