Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Indian Hotels Q2 net profit tanks 49 percent to 285 crore rupees share may focus tomorrow
49% गिर गया टाटा की कंपनी का प्रॉफिट, शेयर में भी लगातार सुस्ती, आपका है दांव?

49% गिर गया टाटा की कंपनी का प्रॉफिट, शेयर में भी लगातार सुस्ती, आपका है दांव?

संक्षेप: परिचालन से प्राप्त रेवेन्यू पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 1,826 करोड़ रुपये से 11.8% बढ़कर 2,040.8 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ 744.20 रुपये पर बंद हुए हैं।

Tue, 4 Nov 2025 08:16 PMVarsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Indian Hotels Company Ltd (IHCL) Q2 Result: टाटा समूह की आतिथ्य सेवा कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ने मंगलवार (4 नवंबर) को बताया कि सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की इसी अवधि के 555 करोड़ रुपये की तुलना में पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 48.6% घटकर 285 करोड़ रुपये रह गया। परिचालन से प्राप्त रेवेन्यू पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 1,826 करोड़ रुपये से 11.8% बढ़कर 2,040.8 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ 744.20 रुपये पर बंद हुए हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

क्या है डिटेल

ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई (EBITDA) साल-दर-साल 14.2% बढ़कर ₹572 करोड़ हो गई, जो एक साल पहले ₹501 करोड़ थी। कंपनी का EBITDA मार्जिन 28% रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 27.4% था। इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के शेयर बीएसई पर ₹3.30 या 0.44% की गिरावट के साथ ₹743.75 पर बंद हुए।

कंपनी का कारोबार

आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ पुनीत चटवाल ​​ने कहा, 'आईएचसीएल ने वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में 46 अनुबंधों के साथ अपनी तीव्र वृद्धि जारी रखी, जिससे इसके होटलों का पोर्टफोलियो 570 होटलों तक पहुंच गया। कंपनी ने 26 होटल खोले, जिससे भारत में 25,000 से अधिक कमरों वाले 250 से अधिक संचालित होटलों का आंकड़ा पार हो गया।' उन्होंने आगे कहा, 'क्लार्क्स समूह के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी के तहत, 14 होटल हमारे बिक्री और वितरण नेटवर्क में सफलतापूर्वक शामिल हो चुके हैं। शेष पोर्टफोलियो आने वाले महीनों में आईएचसीएल के ब्रांडस्केप में स्थानांतरित हो जाएगा।'

आईएचसीएल के कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य वित्तीय अधिकारी, अंकुर दलवानी ने कहा, 'इस वित्तीय वर्ष के पहले सात महीनों में ताज फोर्ट अगुआडा रिज़ॉर्ट एंड स्पा, गोवा, ताज पैलेस, नई दिल्ली और ताज महल पैलेस, मुंबई जैसी प्रमुख संपत्तियों में नियोजित नवीनीकरण कार्य पूरे हो गए हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'आईएचसीएल समेकित रूप से 30 सितंबर, 2025 तक ₹2,847 करोड़ के सकल नकद शेष के साथ एक स्वस्थ बैलेंस शीट बनाए रख रही है।'

इंडियन होटल्स कंपनी के शेयर

₹898 प्रति शेयर के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद से कंपनी के शेयर दबाव में हैं। हालांकि, बीच में शेयर में कुछ सुधार हुआ, लेकिन यह अपनी गति बनाए रखने में विफल रहा और वर्तमान में अपने उच्चतम स्तर से लगभग 17% नीचे कारोबार कर रहा है। कंपनी के लंबी परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो पिछले तीन सालों में शेयर में 118% की वृद्धि हुई है और पिछले पांच वर्षों में 671% का प्रभावशाली रिटर्न दिया है।

Varsha Pathak

लेखक के बारे में

Varsha Pathak
वर्षा पाठक बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर करीब 2 साल से हिन्दुस्तान डिजिटल से जुड़ी हुई हैं। मूल रूप से मधुबनी (बिहार) की रहने वाली वर्षा लाइव हिन्दुस्तान में बिजनेस सेक्शन के लिए खबरें लिखती हैं। उन्हें बिजनेस सेक्शन के अलग-अलग जॉनर की खबरों की समझ है। इसमें स्टॉक मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, यूटिलिटी आदि शामिल हैं। करीब 7 साल से मीडिया इंडस्ट्री में सक्रिय वर्षा ने यहां से पहले दैनिक भास्कर और नेटवर्क 18 में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। उन्हें रिपोर्टिंग का भी अनुभव है। करियर की छोटी अवधि में ही वर्षा के काम की ना सिर्फ सराहना हुई है बल्कि सम्मानित भी किया गया है। वर्षा ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता में डिप्लोमा की डिग्री ली। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।