Petrol Diesel Price 26 June 2024: दुनिया में ईरान, लीबिया और वेनेजुएला ऐसे देश हैं, जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत एक कप चाय भी बहुत कम है। इन देशों में बिकने वाला पेट्रोल भारत के सबसे सस्ते पेट्रोल से करीब 35 गुना महंगा है। आज सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 82.42 रुपये लीटर है। यहां डीजल भी भारत के अन्य शहरों के मुकाबले महज 78.01 रुपये लीटर बिक रहा है।
ग्लोबल पेट्रोल प्राइस के मुताबिक ईरान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 2.38 रुपये, लीबिया में 2.57 रुपये और वेनेजुएला में 2.92 रुपये है। चार देशों में पेट्रोल 30 रुपये लीटर से भी कम रेट पर बिक रहा है। दो में 40 से कम और छह देशों में 41 से 50 रुपये के बीच है।
आसान प्रक्रिया वाला सुरक्षित पर्सनल लोन!
दुनिया के 80 देशों में पेट्रोल की कीमत 100 से 150 रुपये प्रति लीटर है। जबकि, 26 देशों में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 151 से 190.83 रुपये लीटर तक है। केवल हांगकांग ही एक ऐसा देश है, जहां दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल 270.28 रुपये लीटर है।
कच्चा तेल 85 डॉलर प्रति बैरल के करीब: अगर कच्चे तेल की बात करें तो यह अभी 90 डॉलर प्रति बैरल से काफी नीचे है। ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का अगस्त वायदा 85.05 डॉलर प्रति बैरल पर है। वहीं, डब्ल्यूटीआई का अगस्त वायदा 80.94 डॉलर प्रति बैरल पर है।
ऑयल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दी हैं। ईंधन के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
आगरा में पेट्रोल 94.37 रुपये लीटर और डीजल 87.41 रुपये बिक रहा है। लखनऊ में पेट्रोल 94.65 रुपये लीटर है, जबकि डीजल 87.76 रुपये लीटर है। वाराणसी में पेट्रोल 95.50 रुपये और डीजल 88.66 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये है तो डीजल 92.15 रुपये लीटर है। जबकि, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।