ITR भरने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश, पोर्टल पर अब 28 बैंक उपलब्ध
- ITR News: आयकर विभाग ने उन 28 बैंकों की सूची भी जारी की है, जिनके डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई और बैंक काउंटर के माध्यम से आयकर धनराशि को जमा किया जा सकता है।
ITR News: आयकर रिटर्न (ITR) भरने के लिए 31 जुलाई अंतिम तिथि है। ऐसे में आयकर विभाग ने कुछ जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने उन 28 बैंकों की सूची भी जारी की है, जिनके डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई और बैंक काउंटर के माध्यम से आयकर धनराशि को जमा किया जा सकता है। इनमें 27 बैंक पहले से पोर्टल पर उपलब्ध थे। 26 जून से 28वें बैंक के तौर पर धनलक्ष्मी बैंक को पोर्टल से जोड़ा गया है।
विभाग की तरफ से कहा गया है कि जब आयकर रिटर्न भरने के लिए ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएंगे तो ई-पे टैक्स सर्विस में सीधे टैक्स पेमेंट के लिए चालान बनाना अनिवार्य है। उसके बाद चालान रिफरेंस नंबर (सीआरएन) जनरेट होगा। हर ई-पेमेंट सर्विस का चालान नंबर अलग-अलग होता है। सीआरएन के बाद टैक्स धनराशि के भुगतान के लिए नेट बैंकिंग के विकल्प को चुनना होगा, जिसमें 28 चुनिंदा बैंक विकल्प के तौर पर खुलकर आएंगे। इनमें से किसी भी एक बैंक को चुनकर भुगतान कर सकते हैं।
आईटीआर दाखिल करने की लास्ट डेट से चूके तो कितना लगेगा जुर्माना? जानें सबकुछ
इसी तरह से किसी एक बैंक का चयन करके डेबिट कार्ड व यूपीआई के जरिए भी भुगतान कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए किसी एक बैंक का डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग व यूपीआई होना जरूरी है। अगर इनमें से कोई नहीं हैं तो फिर संबंधित बैंकों की शाखाओं के काउंटर पर चालान के माध्यम से भुगतान कर सकते है। अभी तक देश भर में करीब 1.42 करोड़ से अधिक लोगों ने आयकर रिटर्न दाखिल किया है।
28 बैंक ई-फाइलिंग पोर्टल पर उपलब्ध
आयकर विभाग के कुल 28 बैंक ई-फाइलिंग पोर्टल पर उपलब्ध हैं, जिनमें से किसी भी एक बैंक का चयन करके रिटर्न भरते वक्त कर धनराशि का भुगतान कर सकते हैं। पोर्टल पर उपलब्ध बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस, बंधन, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा, कैनरा , सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सिटी यूनियन, डीसीबी, एचडीएफसी, फेडरल बैंक, आईसीआईसीआई, आईडीबीआई, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज, इंडसइंड, जम्मू एंड कश्मीर, करूर वैश्य बैंक, कोटक महिंद्रा, कर्नाटका, पंजाब एंड सिंध बैंक, आरबीएल, साउथ इंडियन, यूको, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और धनलक्ष्मी बैंक शामिल है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।