₹100 से कम के शेयर खरीदने की सोच रहे हैं तो आज इन चार पर लगाएं दांव
- ₹100 से कम के शेयर खरीदने के लिए मार्केट एक्सपर्ट्स महेश एम ओझा, सुगंधा सचदेवा और अंशुल जैन ने एचसीसी, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर, ईजी ट्रिप प्लानर्स और सरला परफॉर्मेंस फाइबर्स जैसे चार शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है।

Stocks to Buy Under Rs 100: आज सोमवार 17 मार्च को ₹100 से कम के शेयर खरीदने के लिए मार्केट एक्सपर्ट्स हेनसेक्स सिक्योरिटीज में एवीपी रिसर्च महेश एम ओझा, एसएस वेल्थस्ट्रीट की संस्थापक सुगंधा सचदेवा और लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अंशुल जैन ने एचसीसी, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर, ईजी ट्रिप प्लानर्स और सरला परफॉर्मेंस फाइबर्स जैसे चार शेयरों में खरीदारी या बिक्री की सलाह दी है।
महेश एम ओझा के शेयर
एचसीसी: 100 रुपये से कम में खरीदने के लिए ओझा ने एचसीसी को 22 रुपये से 22.65 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। लक्ष्य 23.75 रुपये, 24.50 रुपये, 26 रुपये और 28 रुपये का रखा है और स्टॉप लॉस 20.80 रुपये पर लगाने को कहा है।
एचसीसी शेयर प्राइस ट्रेंड: गुरुवार को एचसीसी के शेयर 22.59 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले पांच सेशन में यह करीब 8 फीसद टूट चुका है। इस साल इसमें 41 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई है।
आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर: महेश एम ओझा ने आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर को 42 रुपये से 43 रुपये पर खरीदने, लक्ष्य 44.50 रुपये, 46 रुपये और 48 रुपये का रखने की सलाह दी है।
आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर शेयर प्राइस ट्रेंड: यह स्टॉक भी गुरुवार को 42.81 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले पांच दिनों में इसने 4.38 पर्सेंट का नुकसान पहुंचाया है। इस साल अबतक 28 फीसद से अधिक टूट चुका है।
सुगंधा सचदेवा का शेयर
ईजी ट्रिप प्लानर्स: 100 रुपये से कम में खरीदने के लिए सुगंधा ने ईजी ट्रिप प्लानर्स को 12.20 रुपये में खरीदने की सिफारिश क है। उन्होंने इसका लक्ष्य 13.10 रुपये और स्टॉप लॉस 11.70 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ईजी ट्रिप प्लानर्स शेयर प्राइस ट्रेंड: स्टॉक गुरुवार का हरे निशान के साथ 12.62 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले पांच सेशन में इसमें 3 फीसद से अधिक की तेजी दर्ज की गई है। इस साल अंब तक इसमें करीब 20 पर्सेंट की गिरावट आई है।
अंशुल जैन का शेयर
सरला परफॉर्मेंस फाइबर्स : जैन ने सरला परफॉर्मेंस फाइबर्स को 76 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसका टार्गेट प्राइस 81 रुपये और स्टॉप लॉस 73 रुपये (क्लोजिंग बेसिस) रखा है।
सरला परफॉर्मेंस फाइबर्स शेयर प्राइस ट्रेंड: सरला परफॉर्मेंस फाइबर्स गुरुवार को हरे निशान के साथ 75.99 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले 5 सेशन में इसमें 9 फीसद से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। इस साल इसने 34.27 पर्सेंट का निगेटिव रिटर्न दिया है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)