50% से ज्यादा लुढ़क गया Hyundai के IPO का GMP, 15 अक्टूबर से लगा पाएंगे दांव
- हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 11 अक्टूबर को घटकर 170 रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी के शेयर 4 अक्टूबर को ग्रे मार्केट में 370 रुपये पर थे। ऑटोमोबाइल कंपनी के शेयरों का GMP करीब 54 पर्सेंट लुढ़क गया है।
Hyundai Motor India IPO: हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ दांव लगाने के लिए मंगलवार 15 अक्टूबर से खुल रहा है। यह अब तक का देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ में शेयर प्राइस बैंड 1865-1960 रुपये है। आईपीओ के जरिए कंपनी टोटल 27,856 करोड़ रुपये जुटा रही है। ऑटोमोबाइल कंपनी के मेगा IPO के खुलने से पहले ग्रे मार्केट में इसके शेयरों के प्रीमियम में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 50 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गया है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है।
370 रुपये से घटकर 170 रुपये पर आया GMP
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) एक्टिविटीज ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म्स का डेटा दिखा रहा है कि ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों का प्रीमियम 11 अक्टूबर को घटकर 170 रुपये पर पहुंच गया है। हुंडई मोटर इंडिया के शेयर 4 अक्टूबर 2024 को ग्रे मार्केट में 370 रुपये पर थे। कंपनी के शेयरों के ग्रे मार्केट प्रीमियम में करीब 54 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ कंप्लीट ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें इसकी पैरेंट कंपनी 14.2 करोड़ शेयर या टोटल इक्विटी का 17.5 पर्सेंट हिस्सेदारी बेचेगी।
17 अक्टूबर तक खुला रहेगा कंपनी का आईपीओ
हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 अक्टूबर को खुलेगा और यह 17 अक्टूबर तक ओपन रहेगा। कंपनी के शेयर 22 अक्टूबर को लिस्ट होंगे। हुंडई मोटर इंडिया के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों ही प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। ऑटोमोबाइल कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 14 लॉट के लिए दांव लगा सकेंगे। आईपीओ की एक लॉट में 7 शेयर हैं। रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में कम से कम 13720 रुपये का इनवेस्टमेंट करना होगा। यह डेटा chittorgarh.com से लिया गया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।