Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hyundai India IPO Open may next week 15 oct price band likely to 1960 rupees check gmp

15 अक्टूबर से खुल रहा Hyundai का IPO, 14.2 करोड़ शेयरों की होगी बिक्री, ग्रे मार्केट में लगातार गिर रहा भाव

  • Hyundai India IPO: हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए अगले सप्ताह खुल रहा है। हुंडई ने जून में सेबी के पास आईपीओ की मंजूरी के लिए आवेदन किया था। उसे सेबी से आईपीओ लाने की मंजूरी 24 सितंबर को मिली थी।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 03:28 PM
share Share
पर्सनल लोन

Hyundai India IPO: हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए अगले सप्ताह से खुल रहा है। हुंडई मोटर इंडिया ने कंपनी रजिस्ट्रार के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है। यह आईपीओ निवेश के लिए 15 अक्टूबर को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू में 17 अक्टूबर तक पैसे लगा सकते हैं। 3 बिलियन डॉलर का यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 14 अक्टूबर को खुलेगा। आरएचपी के अनुसार, प्रमोटर हुंडई मोटर कंपनी ऑफर-फॉर-सेल में 14.2 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी।

बता दें कि प्राइस बैंड की ऑफिशियल घोषणा 9 अक्टूबर को की जाएगी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ का प्राइस बैंड 1,865 से 1,960 रुपये प्रति शेयर हो सकता है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 22 अक्टूबर को हो सकती है।

क्या है डिटेल

लिस्टिंग के साथ ही हुंडई 2003 में मारुति सुजुकी के बाद से दो दशकों में पब्लिक सेक्टर होने वाली देश की पहली कार निर्माता बन जाएगी। आपको बता दें कि हुंडई ने जून में सेबी के पास आईपीओ की मंजूरी के लिए आवेदन किया था। उसे सेबी से आईपीओ लाने की मंजूरी 24 सितंबर को मिली थी। आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, हुंडई आईपीओ में नए शेयर जारी नहीं करेगी। यह पूरी तरह से 14,21,94,700 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है। इसूत्रों ने पहले बताया था कि साउथ कोरियाई वाहन विनिर्माता कंपनी आरंभिक शेयर बिक्री के जरिये कम से कम तीन अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 25,000 करोड़ रुपये) जुटाने की कोशिश कर रही है।

क्या चल रहा GMP?

Investorgain.com के मुताबिक, कंपनी के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1960 रुपये है और ग्रे मार्केट में यह शेयर लगातार गिर रहा है। बता दें कि 28 सितंबर को कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में ₹500 प्रीमियम पर उपलब्ध थे और आज 8 अक्टूबर को ₹165 प्रीमियम पर आ गया है।

ये भी पढ़े:कंपनी ने दी एक सफाई, झूम उठे निवेशक, रॉकेट की तरह बढ़ा शेयर, ₹5 से ₹649 पर आया

हुंडई मोटर इंडिया ने भारत में 1996 में परिचालन शुरू किया था और वर्तमान में यह विभिन्न सेगमेंट्स में 13 मॉडल बेचती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें