Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़how grandparents can prepare the path of economic prosperity for the new generation

दादा-दादी नई पीढ़ी के लिए ऐसे तैयार करें आर्थिक समृद्धि की राह

  • Investment Tips: अगर दादा-दादी अपने नाबालिग पोते-पोतियों के लिए निवेश शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले बच्चे के नाम बैंक खाता होना चाहिए। याद रखें इन खातों के कानूनी संरक्षक केवल माता-पिता ही होंगे।

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान टीमMon, 4 Nov 2024 06:11 AM
share Share

भारतीय परंपरा में कहावत है कि मूल से अधिक ब्याज प्यारा होता है यानी दादा-दादी अपने बच्चों से ज्यादा पोते-पोतियों को प्यार करते हैं। इसी प्रेम बंधन के चलते वे उनके भविष्य आर्थिक रूप से भी सुरक्षित करना चाहते हैं। हालांकि, दादा-दादी के लिए पोते-पोतियों के नाम पर सीधा निवेश करना तब तक आसान नहीं होता, जब तक कि वे उनके कानूनी अभिभावक या संरक्षक न हों। इस स्थिति में वे उन्हें पुश्तैनी संपत्ति या धनराशि बतौर उपहार दे सकते हैं। इसे गिफ्ट डीड कहा जाता है।

सबसे पहले बैंक खाता होना जरूरी

अगर दादा-दादी अपने नाबालिग पोते-पोतियों के लिए निवेश शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले बच्चे के नाम बैंक खाता होना चाहिए। याद रखें इन खातों के कानूनी संरक्षक केवल माता-पिता ही होंगे। उनकी अनुपस्थिति में ही दादा-दादी कानूनी संरक्षक बन सकते हैं। माता-पिता के रहते दादा-दादी सिर्फ खाते में धनराशि जमा करवा सकते हैं और उनकी मदद से निवेश करवा सकते हैं।

सोना-चांदी

पोते-पोतियों को उनके जन्मदिन या किसी अन्य खास दिन पर सोने-चांदी के आभूषण बतौर उपहार दे सकते हैं। इसके अलावा उनके बैंक खाते के माध्यम से डिजिटल गोल्ड में भी निवेश कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:अगर आपने भरवाया है इन लोगों से ITR तो होने वाली है दिक्कत

बीमा कराने की शर्तें

1.दादा-दादी बच्चे के नाम पर पॉलिसी खरीद सकते हैं। वे प्रीमियम के प्रस्तावक और भुगतानकर्ता दोनों बन सकते हैं।

2. कुछ मामलों में वे केवल भुगतानकर्ता बन सकते हैं। बच्चे के माता-पिता को प्रस्तावक बना सकते हैं। परिपक्वता राशि हमेशा प्रस्तावक के पास जाती है।

3.अगर दादा-दादी को कुछ होता है तो बच्चे के माता-पिता को प्रीमियम का भुगतान करना जारी रखना होगा।

इन जरूरी बातों का रखें ध्यान

केवल माता-पिता या उनके न रहने पर कानूनी अभिभावक ही नाबालिगों की ओर से निवेश कर सकते हैं।

अगर दादा-दादी अपने पोते-पोतियों के नाम पर कोई निवेश करना चाहते हैं, तो वे अपने बैंक खाते से सीधे भुगतान नहीं कर सकते हैं।

अपने पोते-पोतियों के नाम से सामान्य बैंक खाता या संयुक्त खाता भी नहीं खोल सकते हैं। केवल धन जमा कर सकते हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें