Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Holi 2025 bank holiday branches remain closed for three consecutive days there is no holiday in these states on Holi

Holi 2025 bank holiday: बैंक लगातार तीन दिनों तक रहेंगे बंद, होली के दिन इन राज्यों में नहीं है छुट्टी

  • Holi 2025 bank holiday: भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक देश के कुछ हिस्सों में 13 से 16 मार्च तक सार्वजनिक और निजी बैंक बंद रहेंगे। होली के मौके पर अधिकांश राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, लेकिन त्रिपुरा, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल और नागालैंड में खुले रहेंगे।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 March 2025 08:07 AM
share Share
Follow Us on
Holi 2025 bank holiday: बैंक लगातार तीन दिनों तक रहेंगे बंद, होली के दिन इन राज्यों में नहीं है छुट्टी

Holi 2025 bank holiday: भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक देश के कुछ हिस्सों में 13 से 16 मार्च तक सार्वजनिक और निजी बैंक बंद रहेंगे। वहीं 14 मार्च (शुक्रवार) को होली के मौके पर अधिकांश राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, लेकिन त्रिपुरा, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल और नागालैंड में खुले रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 2025 के कैलेंडर के अनुसार, बैंक लगातार तीन दिनों तक बंद रहेंगे। आने वाले सप्ताह में बैंक छुट्टियों को लेकर काफी भ्रम की स्थिति है, जिसकी वजह से Google Search Trends पर इसकी सर्च बढ़ गई है।

इस हफ्ते 4 दिन बैंक रहेंगे बंद

13 मार्च (गुरुवार) को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, केरल और कुछ शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

14 मार्च (शुक्रवार) को होली के मौके पर अधिकांश राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, लेकिन त्रिपुरा, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल और नागालैंड में खुले रहेंगे। अहमदाबाद, ऐजॉल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

15 मार्च (शनिवार) को अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद रहेंगे।

16 मार्च (रविवार) को सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे क्योंकि यह साप्ताहिक छुट्टी है।

bank holiday list

मार्च में अन्य बैंक हॉलीडे

22 मार्च (शनिवार): चौथा शनिवार

23 मार्च (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

27 मार्च (गुरुवार): शब-ए-कद्र के मौके पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे

28 मार्च (शुक्रवार) जमात-उल-विदा Jammu,के मौके पर जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।

30 मार्च (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

31 मार्च (सोमवार): हिमाचल प्रदेश और मिजोरम को छोड़ अधिकांश राज्यों में बैंक नहीं खुलेंगे।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें