स्कूटी बनाने वाली कंपनी का आ रहा आईपीओ, ₹3100 करोड़ के हैं फ्रेश शेयर
- Ather Energy IPO: हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड समर्थित इलेक्ट्रिक स्कूटी बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) अप्रैल के मध्य तक लॉन्च हो सकता है।

Ather Energy IPO: लगातार 5 महीने तक करेक्शन के बाद शेयर बाजार एक बार फिर रिकवरी मोड में नजर आ रहा है। इस पॉजिटिव माहौल के बीच कुछ कंपनियां आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई हैं। हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड समर्थित इलेक्ट्रिक स्कूटी बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी भी इस रेस में शामिल है। कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) अप्रैल के मध्य तक लॉन्च हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी एथर एनर्जी सेबी के पास अपना संशोधित ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करने पर विचार कर रही है। कंपनी आईपीओ के बाद 14,000-15,000 करोड़ रुपये के करीब मूल्यांकन की मांग कर सकती है। बता दें कि एथर एनर्जी ने सितंबर 2024 में सेबी के पास अपना DRHP दाखिल किया था, जिसे दिसंबर 2024 में मंजूरी मिली थी। यह आईपीओ मई 2025 तक लॉन्च करना होगा।
आईपीओ की डिटेल
DRHP के अनुसार बेंगलुरु स्थित एथर एनर्जी के आईपीओ में 3100 करोड़ रुपये की नई शेयर बिक्री और इसके प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की पेशकश (ओएफएस) शामिल होगी। कंपनी के प्रमुख निवेशकों में सचिन बंसल, बिन्नी बंसल, टाइगर ग्लोबल जैसे नाम शामिल हैं। बता दें कि अगस्त 2024 में एथर एनर्जी ने नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) के नेतृत्व में एक फंडिंग राउंड में 600 करोड़ रुपये जुटाए, जहां कंपनी का मूल्यांकन 1.3 बिलियन डॉलर था।
एक्सिस कैपिटल, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), जेएम फाइनेंशियल और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी सिक्योरिटीज (इंडिया) इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। वहीं, लिंक इनटाइम इंडिया को इस इश्यू का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर सूचीबद्ध होंगे।
ओला के बाद दूसरा आईपीओ
पिछले साल अगस्त में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के 6,145 करोड़ रुपये के आईपीओ के बाद यह दूसरी इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी होगी जो इश्यू लाने की तैयारी कर रही है। ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ में 5,500 करोड़ रुपये तक का नया इश्यू और 8,49,41,997 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल था।