Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़HDFC bank unit hdb finance ipo soon including 2500 crore rs fresh issue offer for sale detail is here

HDFC बैंक की कंपनी का आ रहा IPO, करीब ₹2500 करोड़ के हैं फ्रेश शेयर

  • आईपीओ में 2500 करोड़ रुपये का फ्रेश इक्विटी इश्यू और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा बिक्री का प्रस्ताव शामिल होगा। HDFC बैंक के पास HDB फाइनेंशियल सर्विसेज में 94.64 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 12:09 PM
share Share
पर्सनल लोन

HDFC Bank unit HDB Finance IPO: प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक की गैर-बैंकिंग सहायक कंपनी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ लॉन्च होने वाला है। इस आईपीओ की योजना को HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। आईपीओ में 2500 करोड़ रुपये का फ्रेश इक्विटी इश्यू और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा बिक्री का प्रस्ताव शामिल होगा। HDFC बैंक के पास HDB फाइनेंशियल सर्विसेज में 94.64 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

मार्च 2025 तक आईपीओ आने की उम्मीद

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आईपीओ के चालू वित्त वर्ष के अंत तक बाजार में आने की संभावना है। इसका मतलब हुआ कि आईपीओ मार्च 2025 तक आ जाएगा। इस इश्यू के लिए बैंकरों को शॉर्टलिस्ट करने की प्रक्रिया चल रही है। मॉर्गन स्टेनली, बैंक ऑफ अमेरिका और नोमुरा जैसे विदेशी बैंकों को आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल और आईआईएफएल जैसी घरेलू कंपनियों के साथ शॉर्टलिस्ट किया गया है।

एचडीएफसी बैंक, एचडीबी फाइनेंस के लिए 78,000-87,000 करोड़ रुपये के मूल्यांकन की मांग कर रहा हैहै। इस आईपीओ में बैंक अपनी 10-15 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकता है, जिससे संभावित रूप से 7,800-8,700 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं, जिससे इसकी पूंजी पर्याप्तता बढ़ेगी।

क्यों लिया गया निर्णय

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज को सूचीबद्ध करने का निर्णय अक्टूबर 2022 में रिजर्व बैंक के उस ऑर्डर के बाद आया था जिसमें गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के लिए शर्तों के साथ लिस्टिंग को अनिवार्य किया गया है। इसी वजह से बजाज हाउसिंग फाइनेंस का भी आईपीओ आया है। बता दें कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ की बंपर लिस्टिंग हुई थी। इस आईपीओ ने लिस्टिंग डे पर निवेशकों के पैसे को डबल कर दिया था।

शेयर का हाल

HDFC बैंक के शेयर की बात करें तो यह करीब 2 फीसदी चढ़कर 1742.15 रुपये पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 1745 रुपये तक पहुंच गई। 3 जुलाई 2024 को शेयर की कीमत 1,791.90 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। 14 फरवरी 2024 को शेयर 1,363.45 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें