Q3 रिजल्ट के बाद HDFC Bank के निवेशक अब क्या करें? शेयर खरीदें, बेचें या होल्ड करें
- एक्सपर्ट्स की सलाह है कि इस बैंक के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशक 1610 रुपये का स्टॉप लॉस जरूर लगाएं। अगर बैंक का शेयर का 1730 रुपये के लेवल को क्रॉस करने में सफल रहता है तो निवेशक स्टॉप लॉस 1670 रुपये तक स्टॉप लॉस बढ़ा सकते हैं।
HDFC Bank Q3 Results: एचडीएफसी बैंक ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार अक्टूबर से दिसंबर क्वार्टर में कुल नेट प्रॉफिट 2.2 प्रतिशत बढ़ गया है। तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 16735.50 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 16372 करोड़ रुपये रहा था। निवेशकों के मन में सवाल उठ रहा है कि अब आगे क्या करें? आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट्स क्या सोच रहे हैं।
एचडीएफसी बैंक के शेयरों के प्रदर्शन के लिए एक्सपर्ट्स की राय है?
शेयर बाजार से जुड़े एक्सपर्ट्स का मानना है कि प्राइवेट बैंक ने तीसरी तिमाही में स्थिर प्रदर्शन किया है। बैंक का प्रॉफिट उम्मीद के अनुरूप रहा है। मैनेजमेंट ने कहा है कि वो एलडीआर को प्री-कोविड स्तर पर लाने का प्रयास कर रहे हैं।
टेक्निकल चार्ट पर क्या दिखा रहा है?
एचडीएफसी बैंक का शेयर मौजूदा समय में 1610 रुपये से 1730 रुपये के रेंज ट्रेड कर रहा है। ऐसे में एक्सपर्ट्स की सलाह है कि इस बैंक के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशक 1610 रुपये का स्टॉप लॉस जरूर लगाएं। अगर बैंक का शेयर का 1730 रुपये के लेवल को क्रॉस करने में सफल रहता है तो निवेशक स्टॉप लॉस 1670 रुपये तक स्टॉप लॉस बढ़ा सकते हैं।
क्या है टारगेट प्राइस?
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी से जुड़े गणेश डोंगरे का मानना है कि 1730 रुपये के ऊपर ही कोई नया निवेश बेहतर रहेगा। शॉर्ट टर्म के लिए टारगेट प्राइस 1800 रुपये प्रति शेयर है। वहीं, नए खरीदार 1730 रुपये के ब्रेक आउट के बाद 1670 रुपये का स्टॉप लॉस जरूर लगाएं।
बता दें, तीसरी तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 8 प्रतिशत के इजाफे के साथ 76,006.80 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का एनआईआई 70582.61 करोड़ रुपये रहा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश करने की सलाह नहीं देता है।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।