Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़HDFC AMC Share Hits New High gets Target Price of 5450 rupee

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे HDFC AMC के शेयर, 5450 रुपये तक का मिला टारगेट

  • HDFC AMC के शेयर करीब 7% की तेजी के साथ 4862 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर बुधवार को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं। जेफरीज ने कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है और स्टॉक के लिए 5450 रुपये का टारगेट दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 03:13 PM
share Share

एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। एचडीएफसी एएमसी के शेयर बुधवार को करीब 7 पर्सेंट के उछाल के साथ 4862 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर बुधवार को रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचे हैं। एचडीएफसी एएमसी ने मंगलवार को सितंबर तिमाही का रिजल्ट अनाउंस किया था। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2691.20 रुपये है। एचडीएफसी एएमसी का मार्केट कैप 1,03,555 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

32% बढ़ा है कंपनी का मुनाफा
चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) का नेट प्रॉफिट 32 पर्सेंट बढ़कर 576.6 करोड़ रुपये पहुंच गया है। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 38 पर्सेंट बढ़कर 887.2 करोड़ रुपये जा पहुंचा है। पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 643 करोड़ रुपये था। हालांकि, तिमाही नतीजों के बाद एचडीएफसी एएमसी को लेकर एनालिस्ट्स की मिली-जुली राय है। स्टॉक को कवर करने वाले दो तिहाई या 64% एनालिस्ट्स ने अब भी बाय रेटिंग दी है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है।

ये भी पढ़ें:283 रुपये पर आया IPO, 9 दिन में ही 800 रुपये के पार पहुंच गए कंपनी के शेयर

जेफरीज ने दिया 5450 रुपये का टारगेट
विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने एचडीएफसी एएमसी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) के शेयरों के लिए 5450 रुपये का टारगेट दिया है। यानी, मंगलवार के क्लोजिंग लेवल से कंपनी के शेयरों में करीब 20 पर्सेंट का उछाल आ सकता है। ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने कंपनी के शेयरों को 'इक्वलवेट' रेटिंग दी है और 4120 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

ये भी पढ़ें:'बुलेट ट्रेन' बनाने का मिला काम, रॉकेट सा भागे मिनी रत्न कंपनी के शेयर

एक साल में शेयरों में 70% से ज्यादा की तेजी
एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) के शेयरों में पिछले एक साल में 70 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 16 अक्टूबर 2023 को 2855.50 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 16 अक्टूबर 2024 को 4862 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 50 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 3223.50 रुपये पर थे, जो कि 16 अक्टूबर 2024 को 4860 रुपये के पार जा पहुंचे हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें