Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hardwyn India share crossed 45 rupee from 94 paisa company given 2 bonus Share

दनादन 2 बार बांट दिए बोनस शेयर, 94 पैसे से 45 रुपये के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर

  • हार्डविन इंडिया के शेयर पिछले 4 साल में 4700% से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 94 पैसे से बढ़कर 45 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी ने अपने निवेशकों को 2 बार बोनस शेयर बांटे हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 11:36 AM
share Share
पर्सनल लोन

फर्नीचर और होम फर्निशिंग इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी हार्डविन इंडिया के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। हार्डविन इंडिया के शेयर बुधवार को 18 पर्सेंट से ज्यादा उछलकर 45.81 रुपये पर बंद हुए हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर पिछले 4 साल में 4700 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। हार्डविन इंडिया ने पिछले 2 साल से कुछ ज्यादा समय में अपने शेयरहोल्डर्स को 2 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 51.77 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 26.10 रुपये है।

94 पैसे से 45 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर
हार्डविन इंडिया (Hardwyn India) के शेयरों में पिछले 4 साल में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर 18 सितंबर 2020 को 94 पैसे पर थे। कंपनी के शेयर 18 सितंबर 2024 को 45.81 रुपये पर जा पहुंचे हैं। हार्डविन इंडिया के शेयरों में पिछले 4 साल में 4773 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों में 818 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। हार्डविन इंडिया के शेयर 17 सितंबर 2021 को 4.99 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 18 सितंबर 2024 को 45 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़े:रॉकेट बने पावर कंपनी के शेयर, नई ऊंचाई पर पहुंचे, 1500 MW का मिला है प्रोजेक्ट

1 महीने में शेयरों में आया 62% का उछाल
हार्डविन इंडिया के शेयरों में पिछले एक महीने में 62 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 19 अगस्त 2024 को 28.26 रुपये पर थे। हार्डविन इंडिया के शेयर 18 सितंबर 2024 को 45.81 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 31 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।

ये भी पढ़े:50000% चढ़ गया यह सोलर स्टॉक, अपने शेयरों का बंटवारा कर चुकी है कंपनी

2 बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी
हार्डविन इंडिया (Hardwyn India) पिछले 2 साल से कुछ अधिक समय में अपने शेयरहोल्डर्स को 2 बार बोनस शेयर दे चुकी है। कंपनी ने जुलाई 2022 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया था। कंपनी ने जून 2023 में 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। यानी, कंपनी ने हर 3 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें