हल्दीराम स्नैक्स के प्रमोटरों ने स्टेक बेचने की योजना में किया संशोधन
- Haldiram Snacks News: हल्दीराम स्नैक्स फूड प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटरों ने कंपनी में मेजर स्टेक बेचने की अपनी योजना में संशोधन किया है। अब वे 10-15 प्रतिशत छोटी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं।
हल्दीराम स्नैक्स फूड प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटरों ने कंपनी में मेजर स्टेक बेचने की अपनी योजना में संशोधन किया है। अब वे 10-15 प्रतिशत छोटी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं। टॉप ग्लोबल इन्वेस्टर्स को आकर्षित करने वाली इस कंपनी का अब निजी इक्विटी फर्म बेन कैपिटल, ब्लैकस्टोन और टेमासेक होल्डिंग्स द्वारा मूल्यांकन किया जा रहा है।
मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने बताया कि ह परिवार अब कंट्रोलिंग स्टेक नहीं बेचना चाहता। अब सबसे अधिक संभावना है कि माइनर डील की है। यह एक अच्छी तरह से चलने वाला प्रॉफिटेबल बिजनेस है।
बता दें मिंट ने पहली बार मई में बैन ब्लैकस्टोन और टेमासेक पर रिपोर्ट की थी, जो नामचीन स्नैक्स ब्रांड हल्दीराम के पैरेंट हल्दीराम में एक कंट्रोल्ड स्टेक को चुनने में रुचि दिखा रहे थे। उस समय, फर्म 51% अधिग्रहण करने की सोच रही थीं, इसका मूल्यांकन $ 8 से 10 अरब डॉलर था। ग्लोबल कंसल्टिंग फर्म पीडब्ल्यूसी इंडिया इस सौदे पर परिवारों को सलाह दे रही है।
स्नैक्स बाजार के 95,521.8 करोड़ रुपये होने का अनुमान
दरअसल निवेशकों की नजर भारत के बढ़ते स्नैक्स बाजार पर है, जिसका आकार 2032 तक दोगुना होकर 95,521.8 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। हल्दीराम स्नैक्स फूड, बेन कैपिटल और ब्लैकस्टोन के प्रवक्ताओं को ईमेल से भेजे गए सवालों का जवाब नहीं मिला। टेमासेक के प्रवक्ता ने भी इसपर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
इससे पहले ब्लैकस्टोन कंट्रोल्ड स्टेक के लिए जीआईसी और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी के साथ गठजोड़ करने पर विचार कर रही थी। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उसी समय, बेन कैपिटल भी अपने कुछ सीमित भागीदारों या निवेशकों के साथ मिलकर एक बड़े चेक के लिए बोली लगाने की उम्मीद कर रहा था।
पुनर्गठन के हिस्से के रूप में समूहों ने दिल्ली के हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड (एचएसपीएल) और नागपुर के हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (एचएफआईपीएल) के तेजी से बढ़ते उपभोक्ता वस्तुओं के कारोबार को हल्दीराम स्नैक्स फूड्स प्राइवेट लिमिटेड नामक एक नई निगमित इकाई में बदल दिया। यह एचएसपीएल के पास 56% और एचएफआईपीएल के पास 44% है।
1937 में शुरू हुआ था हल्दीराम
दिल्ली का कारोबार मुख्य रूप से मनोहर अग्रवाल और मधुसूदन अग्रवाल द्वारा चलाया जाता था, जबकि नागपुर का संचालन हल्दीराम के संस्थापक गंगा भीषण अग्रवाल के पोते कमलकुमार शिवकिशन अग्रवाल ने किया था, जिन्होंने 1937 में व्यवसाय शुरू किया था।
100 देशों में 400 से अधिक प्रकार के आइटम
हल्दीराम की शुरुआत एक छोटे परिवार वाली मिठाई की दुकान के रूप में शुरू हुआ था, आज अमेरिका और यूरोपीय देशों सहित 100 देशों में अन्य वस्तुओं के साथ 400 से अधिक प्रकार की मिठाई, नमकीन, कन्फेक्शनरी, रेडी-टू-ईट और फ्रोजन फूड, गैर-कार्बोनेटेड पेय और पास्ता बेचता है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।