Greaves Cotton share jumped up to 12 Percent Vijay Kedia recently Bought company 12 Lakh share रॉकेट सा भागा यह स्मॉलकैप स्टॉक, विजय केडिया ने खरीदे हैं 1200000 शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Greaves Cotton share jumped up to 12 Percent Vijay Kedia recently Bought company 12 Lakh share

रॉकेट सा भागा यह स्मॉलकैप स्टॉक, विजय केडिया ने खरीदे हैं 1200000 शेयर

  • दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया ने ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड के 12 लाख शेयर खरीदे हैं। केडिया ने यह शेयर 9 दिसंबर को ब्लॉक डील के जरिए 25 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। यह पहला मौका है, जब विजय केडिया ने कंपनी पर दांव लगाया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 05:10 PM
share Share
Follow Us on
रॉकेट सा भागा यह स्मॉलकैप स्टॉक, विजय केडिया ने खरीदे हैं 1200000 शेयर

स्मॉलकैप कंपनी ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड के शेयर सोमवार को BSE में 12 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 319.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। करीब 312 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड के 43.45 लाख शेयरों का ट्रांजैक्शन हुआ है, इसकी वैल्यू 131 करोड़ रुपये थी। ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड के शेयरों ने सोमवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 112.50 रुपये है। दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने ग्रीव्स कॉटन के शेयरों पर बड़ा दांव लगाया है।

विजय केडिया ने खरीदे हैं कंपनी के 1200000 शेयर
दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया ने हाल में ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड (Greaves Cotton) के 12 लाख शेयर खरीदे हैं। खरीदे गए शेयर 0.52 पर्सेंट हिस्सेदारी के बराबर हैं। विजय केडिया ने यह शेयर 9 दिसंबर को एक ब्लॉक डील के जरिए 25 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। यह पहला मौका है, जब दिग्गज निवेशक केडिया ने कंपनी पर दांव लगाया है। ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड की एक सब्सिडियरी ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (GEML) ने हाल में 1000 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू के लिए ड्राफ्ट प्रास्पेक्ट्स फाइल किया था। आईपीओ में 1000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 18.94 करोड़ रुपये तक का ऑफर फार सेल (OFS) शामिल है।

ये भी पढ़ें:1 पर 1 बोनस शेयर का ऐलान, निवेशकों को तीसरी बार तोहफा, रॉकेट बने कंपनी के शेयर

7 महीने में कंपनी के शेयरों में 160% से ज्यादा की तेजी
ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड (Greaves Cotton) के शेयरों में पिछले 7 महीने में 160 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 4 जून 2024 को 115.60 रुपये पर थे। ग्रीव्स कॉटन के शेयर 30 दिसंबर 2024 को 319.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 120 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 137.15 रुपये से बढ़कर 319 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले 3 महीने में ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड के शेयरों में 75 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 55.88 पर्सेंट है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 44.12 पर्सेंट है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें