Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Govt Eyes Stake Sale In Two PSU Banks This Fiscal check list here
सरकार बेच रही इन 5 बैंकों में हिस्सेदारी, पहले चरण में दो बैंकों से शुरुआत, लिस्ट में हैं ये बैंक

सरकार बेच रही इन 5 बैंकों में हिस्सेदारी, पहले चरण में दो बैंकों से शुरुआत, लिस्ट में हैं ये बैंक

संक्षेप: इससे न केवल इन बैंकों की मार्केट वैल्यू और तरलता में सुधार होगा, बल्कि सरकार को डिवेस्टमेंट लक्ष्य पूरा करने में भी मदद मिलेगी। सूत्रों ने बताया कि पहले चरण में दो बैंकों के शेयर बाजार में उतारे जा सकते हैं, हालांकि किन बैंकों से शुरुआत होगी, इसका निर्णय अभी तक अंतिम नहीं हुआ है।

Tue, 7 Oct 2025 01:53 PMVarsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

केंद्र सरकार इस वित्त वर्ष में चुनिंदा पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSU Banks) में अपनी अल्पांश हिस्सेदारी बेचने की योजना पर काम कर रही है। सूत्रों के अनुसार, यह बिक्री ऑफर-फॉर-सेल (OFS) रूट के जरिए होगी और पहले चरण में दो बैंकों से शुरुआत की जाएगी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

क्या है डिटेल

NDTV प्रॉफिट के मुताबिक, सरकार जिन बैंकों में हिस्सेदारी घटाने की योजना बना रही है, उनमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल हैं। कुल मिलाकर लगभग 20% इक्विटी चरणबद्ध तरीके से बेची जाएगी। इसके बाद सरकार की हिस्सेदारी 75% से नीचे लाई जाएगी ताकि SEBI के 25% न्यूनतम पब्लिक फ्लोट के नियम का पालन किया जा सके। खबर है कि मर्चेंट बैंकरों और सलाहकारों को इस प्रक्रिया पर काम करने की जिम्मेदारी अगस्त 2025 से ही दी गई है। सरकार को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष (2025–26) में इस दिशा में “महत्वपूर्ण प्रगति” देखने को मिलेगी।

क्या है नियम

इस हिस्सेदारी बिक्री के बाद, केंद्र सरकार की होल्डिंग 75% से नीचे लाई जाएगी, ताकि सेबी के 25% न्यूनतम पब्लिक फ्लोट के मानदंडों का पालन हो सके। बता दें कि सरकार का यह कदम PSU बैंकों में पब्लिक शेयरहोल्डिंग बढ़ाने और बाजार अनुशासन को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है। इससे न केवल इन बैंकों की मार्केट वैल्यू और तरलता में सुधार होगा, बल्कि सरकार को डिवेस्टमेंट लक्ष्य पूरा करने में भी मदद मिलेगी। सूत्रों ने बताया कि पहले चरण में दो बैंकों के शेयर बाजार में उतारे जा सकते हैं, हालांकि किन बैंकों से शुरुआत होगी, इसका निर्णय अभी तक अंतिम नहीं हुआ है।

Varsha Pathak

लेखक के बारे में

Varsha Pathak
वर्षा पाठक बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर करीब 2 साल से हिन्दुस्तान डिजिटल से जुड़ी हुई हैं। मूल रूप से मधुबनी (बिहार) की रहने वाली वर्षा लाइव हिन्दुस्तान में बिजनेस सेक्शन के लिए खबरें लिखती हैं। उन्हें बिजनेस सेक्शन के अलग-अलग जॉनर की खबरों की समझ है। इसमें स्टॉक मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, यूटिलिटी आदि शामिल हैं। करीब 7 साल से मीडिया इंडस्ट्री में सक्रिय वर्षा ने यहां से पहले दैनिक भास्कर और नेटवर्क 18 में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। उन्हें रिपोर्टिंग का भी अनुभव है। करियर की छोटी अवधि में ही वर्षा के काम की ना सिर्फ सराहना हुई है बल्कि सम्मानित भी किया गया है। वर्षा ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता में डिप्लोमा की डिग्री ली। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।