Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़government will make changes in cpi food items will be reduced in the calculation of retail inflation

CPI में फेरबदल करेगी सरकार, खुदरा महंगाई की गणना में घटेगा खाने-पीने का सामान

  • Inflation: घोड़ा गाड़ी का किराया, टाइपराइटर, वीडियो कैसेट रिकॉर्डर की कीमतें और ऑडियो और वीडियो कैसेट की लागत जैसी अनावश्यक वस्तुओं को गणना से बाहर कर दिया जाएगा।

CPI में फेरबदल करेगी सरकार, खुदरा महंगाई की गणना में घटेगा खाने-पीने का सामान
Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। Thu, 8 Aug 2024 12:23 AM
पर्सनल लोन

Inflation: सरकार खुदरा महंगाई के आंकड़े को नियंत्रित करने के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में मौजूद खाद्य सामग्रियों का भार घटा सकती है। सरकार ने इस सूचकांक में बदलाव के लिए एक समिति बनाई थी। यह समिति इस मुद्दे पर विचार कर रही है। इस मामले से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अगर सरकार यह बदलाव लाती है तो इससे खुदरा महंगाई बढ़ने की रफ्तार सुस्त पड़ सकती है। अभी इस सूचकांक में खाद्य सामग्रियों की हिस्सेदारी काफी ज्यादा है। हाल में खाद्य मुद्रास्फीति में उछाल की वजह से खुदरा महंगाई भी काफी बढ़ी है।

इस वक्त उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में खाद्य सामग्रियों के कैलकुलेशन का वेटेज ज्यादा है। इससे इनकी कीमतें बढ़ने का सीधा असर खुदरा महंगाई पर पड़ता है। जून में खाने-पीने के सामान की कीमतें एक साल पहले के मुकाबले 9.36 फीसदी बढ़ी थीं। इससे खुदरा महंगाई बढ़कर 5.08 फीसदी पर पहुंच गई थी। अगर उस महीने के खुदरा मूल्य सूचकांक में से खाने-पीने का सामान और ऊर्जा की कीमतों को निकाल दिया जाए तो जून में खुदरा महंगाई का आंकड़ा सिर्फ 3.15 फीसदी आता।

भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. नागेश्वरन ने भी पिछले महीने तर्क दिया था कि केंद्रीय बैंक के मुद्रास्फीति लक्ष्य में खाद्य महंगाई को शामिल नहीं किया जाना चाहिए। हालांकि, कई अर्थशास्त्रियों ने कहा कि यह कदम भारत जैसे देश के लिए उचित नहीं है।

खाद्य और पेय सामग्रियों का भार 54.2 फीसदी

सांख्यिकी मंत्रालय के तहत गठित समिति उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में खाद्य पदार्थों का भार आठ फीसदी तक घटा सकती है। सूत्रों ने कहा अभी इस सूचकांक में खाद्य और पेय सामग्रियों का भार 54.2 फीसदी है। इस वक्त का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 2011-2012 में उपभोक्ता के खर्च करने के पैटर्न पर किए गए सर्वेक्षण पर आधारित है।

एसबीआई रिपोर्ट: आर्थिक सुधार की राह में महंगाई दर चिंताजनक

नई गणना से क्या पड़ेगा प्रभाव

जानकारों का कहना है कि यह तरीका बहुत पुराना हो चुका है। इस वजह से महंगाई के सही आंकड़े पाने में गड़बड़ी हो सकती है। हाल के सर्वेक्षण से पता चला है कि उपभोक्ता एक दशक पहले के मुकाबले आज अपने बजट का कम हिस्सा खाने-पीने पर खर्च कर रहे हैं। ब्लूमबर्ग इकोनॉमिक्स का अनुमान है कि जून में मुद्रास्फीति का आंकड़ा नई गणना के आधार पर 70 बेसिस प्वाइंट्स (0.70%) कम रहा होता।

पुराना पड़ता सूचकांक

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में वर्तमान में लगभग 299 चीजें हैं। संशोधन में घोड़ा गाड़ी का किराया, टाइपराइटर, वीडियो कैसेट रिकॉर्डर की कीमतें और ऑडियो और वीडियो कैसेट की लागत जैसी अनावश्यक वस्तुओं को गणना से बाहर कर दिया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि सरकारी पैनल संशोधित सूचकांक में स्मार्टफोन जैसे उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को शामिल करने पर भी चर्चा कर रहा है।

मौद्रिक नीति का अहम हिस्सा

भारतीय रिजर्व बैंक ब्याज दरें तय करने के लिए इसी आंकड़े का इस्तेमाल करता है। आरबीआई ने एक साल से ज्यादा समय से रेपो रेट यानी ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है। इसकी वजह यह है कि महंगाई चार फीसदी के उसके लक्ष्य से ज्यादा रही है। केंद्रीय बैंक गुरुवार को अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा के नतीजों का ऐलान करेगा। ब्लूमबर्ग के सर्वेक्षण में शामिल अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि आरबीआई रेपो रेट में बदलाव नहीं करेगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें