Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Price Today price falls today again silver cheaper
Gold Price Today: सोने हुआ और सस्ता, चांदी की चमक हुई कम, जानें आज के ताजा रेट

Gold Price Today: सोने हुआ और सस्ता, चांदी की चमक हुई कम, जानें आज के ताजा रेट

संक्षेप: Gold Price Today: सोना कल की क्लोजिंग की तुलना में 172 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। वहीं, चांदी की बात करें तो प्रति किलो 113590 रुपये भाव पहुंच गया है। गोल्ड की तरह चांदी का भी दाम गिरा है। बता दें, सोमवार की शाम को चांदी का भाव 115850 रुपये प्रति किलो था।

Tue, 29 July 2025 01:21 PMTarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Gold Price Today: सोने और चांदी की ताजा कीमतें जारी हो गई हैं। सर्राफा बाजार में कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। सोना कल की क्लोजिंग की तुलना में 172 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। वहीं, चांदी की बात करें तो प्रति किलो 113590 रुपये भाव पहुंच गया है। गोल्ड की तरह चांदी का भी दाम गिरा है। बता दें, सोमवार की शाम को चांदी का भाव 115850 रुपये प्रति किलो था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

आईबीजेए ने आज जो रेट जारी किया है उसके मुताबिक 24 कैरेट गोल्ड का भाव 98274 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इससे पहले सोमवार की शाम को रेट 98446 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

ये भी पढ़ें:6800% से अधिक का रिटर्न, अब कंपनी दे रही 1 पर 1 शेयर बोनस

23 जुलाई को 1 लाख के पार था सोने का भाव

इससे पहले बीते हफ्ते 23 जुलाई को सोने का भाव 100533 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, तब चांदी का रेट 115850 रुपये पर था। 23 जुलाई से चांदी 2260 रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई है। और गोल्ड का रेट 2259 रुपये कम हो चुका है।

क्यों बढ़ा रहा था गोल्ड का भाव

सोन की कीमतों में गिरावट से इस खरीदने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है। बता दें, बीते कुछ समय से गोल्ड का रेट तूफान की रफ्तार से बढ़ रहा था। इस उछाल के पीछे की वजह वैश्विक अस्थिरता को माना जा रहा था। वहीं, दुनियाभर के सेंट्रल बैंक भी गोल्ड को लगातार खरीद रहे हैं। जिसकी वजह से भी सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं।

बता दें, सोने-चांदी के हाजिर भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किया जाता है। हो सकता है कि आपके शहर में इससे रेट में 1000 रुपये से 2000 रुपये का अंतर रहे। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर में 12 बजे और दूसरी बार शाम को 5 बजे के आस-पास रेट जारी किया जाता है।

Tarun Pratap Singh

लेखक के बारे में

Tarun Pratap Singh
घर वाले इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन सामाजिक विषयों में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। बिजनेस, राजनीति, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एम.ए. और भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली से पत्रकारिता का कोर्स किया है। तरुण, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर सीनियर कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।