Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Godfrey Phillips India stock jumps 8 percent today money doubled in 6 months
6 महीने में किया पैसा डबल, टेक्निकल चार्ट दिखा रहा और तेजी, आज 8% चढ़ा भाव

6 महीने में किया पैसा डबल, टेक्निकल चार्ट दिखा रहा और तेजी, आज 8% चढ़ा भाव

संक्षेप: Godfrey Phillips India के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 9059.30 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 8.67 प्रतिशत की तेजी के बाद 9824 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।

Tue, 15 July 2025 02:45 PMTarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Godfrey Phillips India के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 9059.30 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 8.67 प्रतिशत की तेजी के बाद 9824 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह कंपनी का 52 वीक हाई है। महज 6 महीने के अंदर ही इस स्टॉक ने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। बता दें, Godfrey Phillips India देश की दिग्गज सिगरेट बनाने वाली कंपनियों में से एक है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:बोनस शेयर बांटने के बाद अब कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय

क्या इस समय दांव लगाना सही रहेगा?

टेक्निकल एंगल से यह स्टॉक बुलिश नजर आ रहा है। मौजूदा समय में यह स्टॉक सभी 8 सिंपल मूविंग एवरेजेज से अधिक में ट्रेड कर रहे हैं। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स का स्टॉक का 61.80 है। अगर आरएसआई 70 के ऊपर तो वह अधिक खरीदारी का इशारा करता है। वहीं, 30 के नीचे रहने पर यह अधिक बिक्री का संकेत देता है। ऐसे में RSI का तय मानक के नीचे रहने का मतलब है कि आने वाले समय में कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है।

6 महीने में 100% से अधिक का रिटर्न

महज एक हफ्ते में Godfrey Phillips India के शेयरों की कीमतों में 12 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिलती है। वहीं, 3 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 26 प्रतिशत से बढ़ा है। वहीं, 6 महीने में यह स्टॉक 106 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है। बता दें, इस कंपनी का 52 वीक लो लेवल 3965.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 48,120.89 करोड़ रुपये का है।

2 साल के दौरान Godfrey Phillips India के शेयरों का भाव 460 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, 5 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 755 प्रतिशत बढ़ा है।

ये भी पढ़ें:1 दिन में 77% सब्सक्राइब, GMP अभी से दिखा रहा है हर शेयर पर ₹116 का फायदा

लगातार डिविडेंड देती आ रही है कंपनी

Godfrey Phillips India ने आखिरी बार निवेशकों को नवंबर 2024 में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 35 रुपये का डिविडेंड दिया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Tarun Pratap Singh

लेखक के बारे में

Tarun Pratap Singh
घर वाले इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन सामाजिक विषयों में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। बिजनेस, राजनीति, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एम.ए. और भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली से पत्रकारिता का कोर्स किया है। तरुण, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर सीनियर कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।