भारत कब तक बन जाएगा दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था? PM मोदी को ये उम्मीद
- प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की यह उपलब्धि उनके तीसरे कार्यकाल में हासिल कर ली जाएगी। पीएम ने कहा कि मोदी सरकार में राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी नहीं है।
दुनिया भर के निवेशक उत्सुकता से भारत की ओर देख रहे हैं और घरेलू उद्योग को आगे आकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाना चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक कार्यक्रम में यह बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा।
तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी
पीएम ने कहा कि मोदी सरकार में राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी नहीं है और राष्ट्र प्रथम दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत आठ प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रहा है और वह दिन दूर नहीं जब देश विश्व में तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा। प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की यह उपलब्धि उनके तीसरे कार्यकाल में हासिल कर ली जाएगी।
भारतीय उद्योग के लिए स्वर्णिम अवसर
पीएम मोदी ने बजट में घोषित विभिन्न उपायों, खासकर सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को बढ़ावा देने वाले उपायों का जिक्र किया, जो रोजगार के करोड़ों अवसर उत्पन्न करता है। मोदी ने कहा कि सरकार की नीतियां, प्रतिबद्धता और निवेश वैश्विक विकास की नींव बन रहे हैं। दुनिया भर के निवेशक भारत आने को इच्छुक हैं। विश्व नेता भारत को लेकर सकारात्मक हैं। यह भारतीय उद्योग के लिए स्वर्णिम अवसर है और हमें इस अवसर को गंवाना नहीं चाहिए।
उन्होंने कहा कि घरेलू उद्योग को 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सरकार के साथ काम करना चाहिए और साथ ही इसे उभरते क्षेत्रों में वैश्विक खिलाड़ी भी बनाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा और प्रतिबद्धता स्पष्ट है। चाहे वह राष्ट्र प्रथम हो या 5000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना, आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत, हम पूरी लगन के साथ काम कर रहे हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।