11 दिन से खरीदार को तरसा यह एनर्जी शेयर, लगातार क्रैश हो रहा शेयर, ₹300 के नीचे आया भाव
- Gensol Engineering shares: सोलर एनर्जी इंजीनियरिंग कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। कंपनी का यह शेयर पिछले 11 दिन से क्रैश पर क्रैश हो रहा है। आज मंगलवार, 11 मार्च को शुरुआती कारोबार में बीएसई पर इसमें फिर से 5% का लोअर सर्किट लगा।

Gensol Engineering shares: सोलर एनर्जी इंजीनियरिंग कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। कंपनी का यह शेयर पिछले 11 दिन से क्रैश पर क्रैश हो रहा है। आज मंगलवार, 11 मार्च को शुरुआती कारोबार में बीएसई पर इसमें फिर से 5% का लोअर सर्किट लगा और यह 289.90 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका 52 वीक का नया लो प्राइस है। बता दें कि सोमवार को कंपनी के प्रमोटरों ने ऐलान किया कि वे कंपनी में वारंट को इक्विटी में परिवर्तित करके 28.99 करोड़ रुपये निवेश करेंगे। कंपनी ने कहा है कि वारंट को 871 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 4,43,934 इक्विटी शेयरों में परिवर्तित किया जाएगा।
क्या है डिटेल
शेयरों में लगातार गिरावट के पीछे एक निगेटिव रिपोर्ट है। आईसीआरए और केयर ने कंपनी को क्रेडिट डाउनग्रेड किया है। पिछले सप्ताह क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयर रेटिंग्स ने टर्म लोन दायित्वों की सेवा में देरी के कारण कंपनी की लंबी और छोटी अवधि में बैंक सुविधाओं को डाउनग्रेड किया था। आईसीआरए ने भी जेनसोल इंजीनियरिंग के लिए अपनी क्रेडिट रेटिंग को डाउनग्रेड किया। इसके अलावा, सोमवार को प्रमोटरों द्वारा कंपनी में 2.3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची गई। प्रमोटरों ने कंपनी के कुल इक्विटी शेयरों में से करीब 2.37 प्रतिशत यानी 9 लाख शेयर बेचे हैं। इसका असर भी शेयर पर पड़ा है।
कंपनी के शेयर
पिछले सेशन में यह एनर्जी स्टॉक बीएसई पर 5% गिरकर 305.15 रुपये पर आ गया था। आज फिर से इसमें 5% का लोअर सर्किट लगा और यह 289.90 रुपये पर आ गया। फर्म का मार्केट कैप 1,101 करोड़ रुपये पर आ गया। इस साल अब तक यह शेयर 62% तक टूट गया और महीनेभर में 60% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। छह महीने में इसमें 70% तक की गिरावट आई है।
कल होगी मीटिंग
कंपनी का बोर्ड 13 मार्च को होने वाली अपनी आगामी बैठक में इक्विटी जारी करने और विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड सहित विभिन्न फंड उगाहने वाले विकल्पों के साथ-साथ स्टॉक विभाजन पर विचार करेगा। जेनसोल इंजीनियरिंग जेनसोल समूह की कंपनियों का एक हिस्सा है, जो सोलर एनर्जी प्लांट के विकास के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) सेवाएं प्रदान करती है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।