Gensol Engineering share jumped more than 8 Percent company secured 897 crore rupee Solar Projects सोलर कंपनी को NTPC से मिला 897 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयरों में आई तूफानी तेजी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gensol Engineering share jumped more than 8 Percent company secured 897 crore rupee Solar Projects

सोलर कंपनी को NTPC से मिला 897 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयरों में आई तूफानी तेजी

  • जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर BSE में 8% से ज्यादा के उछाल के साथ 780 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी को NTPC रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड से 897 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह ऑर्डर सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 10:46 AM
share Share
Follow Us on
सोलर कंपनी को NTPC से मिला 897 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयरों में आई तूफानी तेजी

स्मॉलकैप कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर शुक्रवार को BSE में 8 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 780 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी को NTPC रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (NTPC REL) से बड़ा ऑर्डर मिला है। जेनसोल इंजीनियरिंग ने अनाउंस किया है कि उसे NTPC रिन्यूएबल एनर्जी से 897 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह ऑर्डर 225 मेगावॉट ग्रिड कनेक्टेड सोलर प्रोजेक्ट्स के डिवेलपमेंट के लिए है। सोलर कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1377.10 रुपये है।

897.47 करोड़ रुपये का है यह सोलर प्रोजेक्ट
जेनसोल इंजीनियरिंग ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि इस प्रोजेक्ट को गुजरात के खावड़ा में GSECL सोलर पार्क (स्टेज-3) में इंजीनियरिंग, प्रेक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) बेसिस पर डिवेलप किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट टोटल 897.47 करोड़ रुपये का है, इसमें 3 साल के लिए ऑपरेशंस एंड मेंटीनेंस भी शामिल है।

ये भी पढ़ें:बाजार में उतरते ही 450 रुपये के पार यह शेयर, IPO में 283 रुपये था शेयर का दाम

5 साल में 3600% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) के शेयर पिछले 5 साल में 3600 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। सोलर कंपनी के शेयर 27 दिसंबर 2019 को 20.76 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 27 दिसंबर 2024 को 780 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 साल में जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 2000 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 31 दिसंबर 2021 को 36.12 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 27 दिसंबर 2024 को 780 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें:IPO ने किया धमाकेदार डेब्यू, निवेशकों का पैसा पहले दिन ही डबल, हुआ 159% का फायदा

दनादन 2 बार बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी
जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) अपने शेयरहोल्डर्स को 2 बार बोनस शेयर का तोहफा दे चुकी है। कंपनी ने अक्टूबर 2021 में 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 3 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा। सोलर कंपनी ने अक्टूबर 2023 में 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दिए।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।