55% गिरा अडानी की पावर कंपनी का मुनाफा, कमाई घटी तो बढ़ गया खर्च
- वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में कंपनी का मुनाफा 8,759 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में कंपनी की कुल आय घटकर 15,474 करोड़ रुपये रह गई।
गौतम अडानी समूह की कंपनी अडानी पावर लिमिटेड ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 55 प्रतिशत से अधिक घटकर 3,913 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में कंपनी का मुनाफा 8,759 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में कंपनी की कुल आय घटकर 15,474 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 18,109 करोड़ रुपये थी। कुल खर्च बढ़कर 10,568.44 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 9,309.39 करोड़ रुपये था।
क्या कहा कंपनी ने
अडानी पावर के सीईओ एस.बी.ख्यालिया ने कहा कि जैसे-जैसे अडानी पावर की ताकत बढ़ती जा रही है। हमने 1,600 मेगावाट की तीन ‘अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल’ परियोजनाओं के लिए विकास गतिविधियां शुरू की हैं, ताकि हम ताप विद्युत क्षेत्र में बढ़ती मांग के लिए खुद को तैयार कर सकें। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की बिजली बिक्री सालाना आधार पर 38 प्रतिशत बढ़कर 24.1 अरब यूनिट (बीयू) रही। यह वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 17.5 अरब यूनिट थी।
अडानी पावर के शेयर का हाल
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन अडानी पावर के शेयर में उतार-चढ़ाव रहा। बुधवार को यह शेयर 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 748.85 रुपये के भाव तक पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 734.50 रुपये पर थी। 3 जून 2024 तक शेयर की कीमत 896.75 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। 2 अगस्त 2023 को शेयर की कीमत 260.40 रुपये पर रही थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास कंपनी की 72.71 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी के 27.29 फीसदी स्टेक हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।