97% टूटकर 4 रुपये पर आ गया था यह शेयर, अब 1 महीने में 70% की तूफानी तेजी
- फ्यूचर मार्केट नेटवर्क्स के शेयर 12 सेशन से लगातार अपर सर्किट पर हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 70% चढ़ गए हैं। जून 2024 तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 586 पर्सेंट बढ़कर 83.4 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
97 पर्सेंट से ज्यादा टूटने के बाद किशोर बियानी के फ्यूचर ग्रुप की कंपनी फ्यूचर मार्केट नेटवर्क्स के शेयरों में दनादन अपर सर्किट लग रहा है। फ्यूचर मार्केट नेटवर्क्स के शेयर पिछले 12 सेशन से लगातार अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को BSE में 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 11.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में फ्यूचर मार्केट नेटवर्क्स के शेयरों में 70 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 6.55 रुपये से बढ़कर 11 रुपये के पार पहुंच गए हैं। जून 2024 तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी आई है। यह बात मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में कही गई है।
मुनाफे ने रेवेन्यू को छोड़ा पीछे
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में फ्यूचर मार्केट नेटवर्क्स (Future Market Networks) के नेट प्रॉफिट ने कंपनी के रेवेन्यू को पीछे छोड़ दिया है। जून 2024 तिमाही में फ्यूचर मार्केट नेटवर्क्स का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 586 पर्सेंट बढ़कर 83.4 करोड़ रुपये पहुंच गया है। पिछले साल की समान अवधि में फ्यूचर मार्केट नेटवर्क्स को 12.16 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 9.7 पर्सेंट बढ़कर 24.6 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 22.40 करोड़ रुपये था।
97% से ज्यादा लुढ़ककर 4 रुपये पर पहुंच गए थे कंपनी के शेयर
पिछले कुछ साल में फ्यूचर मार्केट नेटवर्क्स (Future Market Networks) के शेयर धड़ाम हो गए हैं। कंपनी के शेयर 8 सितंबर 2017 को 182.40 रुपये पर थे। फ्यूचर मार्केट नेटवर्क्स के शेयर लुढ़ककर 31 मार्च 2023 को 3.95 रुपये पर पहुंच गए थे। इस अवधि में कंपनी के शेयरों में 97 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई थी। इस साल अब तक फ्यूचर मार्केट नेटवर्क्स के शेयरों में 87 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 86 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 11.15 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 5.31 रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।