Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Future Group share surges 80 percent in 1 month after huge down from 184 to 6 rupees

₹184 का शेयर ₹6 पर आ गया, अब लगातार दे रहा मुनाफा, महीनेभर में ही 80% चढ़ गया भाव

  • Future Markets General Share: किशोर बियानी के फ्यूचर ग्रुप का एक हिस्सा फ्यूचर मार्केट्स जनरल के शेयर बीते शुक्रवार को 2% तक गिरकर 12.47 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर में पिछले कई कारोबारी दिन में लगातार अपर सर्किट लग रहा था।

₹184 का शेयर ₹6 पर आ गया, अब लगातार दे रहा मुनाफा, महीनेभर में ही 80% चढ़ गया भाव
Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 01:01 PM
share Share
पर्सनल लोन

Future Markets General Share: किशोर बियानी के फ्यूचर ग्रुप का एक हिस्सा फ्यूचर मार्केट्स जनरल के शेयर बीते शुक्रवार को 2% तक गिरकर 12.47 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर में पिछले कई कारोबारी दिन में लगातार अपर सर्किट लग रहा था। महीनेभर में इसमें 80% की तेजी देखी गई है। इस दौरान यह शेयर 6.87 रुपये (16 अगस्त 2024) से बढ़कर वर्तमान प्राइस 12.47 रुपये तक पहुंचा है। पिछले छह महीने में इस शेयर ने 111% का तगड़ा मुनाफा दिया है। हालांकि, पिछले पांच दिन में फ्यूचर ग्रुप यह शेयर 8% तक टूटा है। वहीं, लंबी अवधि में इस शेयर ने 93% का तगड़ा नुकसान कराया है।

शेयरों के परफॉर्मेंस

फ्यूचर मार्केट्स जनरल के शेयर इस साल अब तक 106% तक चढ़ गए हैं। सालभर में इसमें 103% की तेजी आई है। इस दौरान यह शेयर 6 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। हालांकि, लंबी अवधि में इस शेयर ने तगड़ा नुकसान कराया है। साल 2019 से अब तक इसमें 70% तक की गिरावट आई है। 25 अक्टूबर 2019 में इस शेयर की कीमत 40 रुपये थी। साल 2017 से अब तक यह शेयर 93% तक टूट गया है। इस दौरान इसकी कीमत 184 रुपये (8 सितंबर 2017) से गिरकर 12.41 रुपये तक आ गई है। वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप लगभग 71.76 करोड़ रुपये है।

 

ये भी पढ़े:कल से खुल रहा यह IPO, प्राइस बैंड ₹128, ग्रे मार्केट में तगड़ी तेजी
ये भी पढ़े:₹25 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, अमेरिका से मिला बड़ा ऑर्डर, 400% चढ़ चुका है भाव

जून तिमाही के शानदार नतीजे

बता दें कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में फ्यूचर मार्केट नेटवर्क्स का नेट प्रॉफिट उसके रेवेन्यू से काफी अधिक हो गया। कंपनी का प्रॉफिट 586 प्रतिशत बढ़कर 83.4 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही के दौरान 12.16 करोड़ रुपये था। असाधारण वस्तु को छोड़कर, तिमाही के लिए शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 40 प्रतिशत गिरकर 73.6 लाख रुपये हो गया। जून तिमाही के दौरान पिछले साल के 22.40 करोड़ रुपये के मुकाबले राजस्व लगभग 9.7 प्रतिशत बढ़कर 24.6 करोड़ रुपये हो गया। असाधारण वस्तुओं में कंपनी के स्वामित्व वाली दो संपत्तियों से प्रॉफिट शामिल हैं। पहली संपत्ति, मुलुंड-पश्चिम, मुंबई में आर-मॉल को 7 मई, 2024 को हीरो फिनकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड ने अपने कब्जे में ले लिया, जिसके परिणामस्वरूप 46.71 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। दूसरी संपत्ति, अहमदाबाद में 10 एकड़ मॉल यस बैंक द्वारा सिक्योरिटाइजेशन के अधीन थी, जिससे 34.41 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। इसके अलावा कंपनी ने 5.05 करोड़ रुपये लीज खाते में डाल दिए, जो 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही के दौरान ओमेक्स गर्व बिल्डटेक को दिए गए थे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें