इलाज के लिए पैसे की नो टेंशन, बड़े काम की मोदी सरकार की यह स्कीम
- सरकार के इस फैसले से 4.50 करोड़ परिवारों के छह करोड़ बुजुर्ग लोगों को लाभ मिलेगा। फिलहाल आयुष्मान भारत योजना में 12.30 करोड़ परिवार शामिल हैं।
Ayushman Bharat health insurance scheme: केंद्र सरकार ने 70 साल या इससे ज्यादा की उम्र के हर वर्ग के लोगों को ''आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना'' में शामिल करने का फैसला किया है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को कई बड़े फायदे मिलते हैं। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
कौन से हैं बड़े फायदे
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार को प्रति वर्ष 5,00,000 रुपये तक का कैशलेस हेल्थ कवर मिलता है। योजना के तहत कवर में उपचार के अलग-अलग तरह किए गए खर्च शामिल हैं। इसमें अस्पताल में भर्ती होने से पहले के 3 दिनों तक और अस्पताल में भर्ती होने के बाद के 15 दिनों तक के खर्च जैसे निदान और दवाइयों को कवर किया जाता है।
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत परिवार के साइज, आयु या लिंग पर कोई प्रतिबंध नहीं है। इस योजना का लाभ पूरे देश में उपलब्ध है, अर्थात लाभार्थी भारत में किसी भी सूचीबद्ध सार्वजनिक या निजी अस्पताल में जाकर कैशलेस उपचार प्राप्त कर सकता है। बता दें कि 5,00,000 रुपये का लाभ फैमिली फ्लोटर के आधार पर है, जिसका अर्थ है कि इसका उपयोग परिवार के एक या सभी सदस्य कर सकते हैं।
अब नया अपडेट क्या है
जिन परिवारों में बुजुर्ग सदस्य होंगे उनके लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत बीमा की राशि 10 लाख रुपये होगी। अतिरिक्त राशि केवल बुजुर्ग लोगों के लिए नियत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव का मंजूरी दी गई। बता दें कि सरकार के इस फैसले से 4.50 करोड़ परिवारों के छह करोड़ बुजुर्ग लोगों को लाभ मिलेगा। फिलहाल आयुष्मान भारत योजना में 12.30 करोड़ परिवार शामिल हैं। पात्र वरिष्ठ नागरिकों को एक नया विशिष्ट कार्ड जारी किया जाएगा। सशस्त्र बलों तथा अन्य चिकित्सा बीमा योजना में शामिल बुजुर्ग लोगों को विकल्प चुनने का अधिकार होगा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।