Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़foreign investors are fond of this metal stock share price may cross rs 800

इस मेटल स्टॉक पर विदेशी निवेशक फिदा, ₹800 के पार जाएगा शेयर का भाव

  • Stock Market Tips: हिन्डाल्को को लेकर 76% एनॉलिस्ट बुलिश हैं और इसमें खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। विदेशी निवेशक इस पर फिदा हैं। मार्च तिमाही में इनकी हिस्सेदारी जहां 26.82 पर्सेंट थी, वहीं जून तिमाही में बढ़कर 27.18 पर्सेंट हो गई।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 12:07 AM
पर्सनल लोन

Stock Market Tips: हिन्डाल्को के शेयर आने वाले दिनों में 800 रुपये के पार जा सकते हैं। घरेलू ब्रोक्रेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्युरिटिज ने जहां हिन्डाल्को का टार्गेट प्राइस 830 रुपये रखा है वहीं, आनंद राठी ने 800 रुपये। स्टॉक अभी 621.45 रुपये प्रति शेयर पर है। दोनों फर्मों ने अपने 14 अगस्त के नोट में Buy रेटिंग के साथ हिन्डाल्को में खरीदारी की सिफारिश की है।

हिन्डाल्को को लेकर 76% एनॉलिस्ट बुलिश हैं और इसमें खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। मनीकंट्रोल के मुताबिक 12 पर्सेंट मार्केट एक्स्पर्ट्स ने इसे आउटपरफार्म रेटिंग दी है। जबकि, अंडरपरफार्म रेटिंग देने वाले 8 पर्सेंट हैं। चार फीसद ने इसे होल्ड करने को कहा है। जबकि, किसी ने भी इस स्टॉक से निकलने की सलाह नहीं दी है।

शेयर होल्डिंग पैटर्न

अगर शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो विदेशी निवेशक इसपर फिदा हैं। मार्च तिमाही में इनकी हिस्सेदारी जहां 26.82 पर्सेंट थी, वहीं जून तिमाही में बढ़कर 27.18 पर्सेंट हो गई। इस अवधि में घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 25.43 पर्सेंट से घट कर 25.31 पर्सेंट रह गई। प्रमोटर्स की इसमें होल्डिंग दिसंबर 2023 की तिमाही से ही 34.64 पर्सेंट पर स्थिर है। अन्य के पास 12.87 फीसद हिस्सेदारी है।

ये 5 मल्टीबैगर्स मिडकैप स्टॉक आपके पोर्टफोलियों में जरूर होने चाहिए

हिन्डाल्को शेयर प्राइस हिस्ट्री

पिछले एक महीने में हिन्डाल्को के शेयरों में 10 फीसद से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। इस साल इसने केवल एक फीसद का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले एक साल में करीब 38 फीसद उछाल दर्ज की है। बता दें हिन्डाल्को का ऑल टाइम हाई 715.25 रुपये और लो 36.75 रुपये है। एक रुपया फेस वैल्यू वाले इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई 715.25 रुपये और लो 417.15 रुपये है। इसका बीटा 1.16 है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें